तारिक़ आज़मी
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पेश कर रही है। इस बार के बजट से मिडिल क्लास को मायूसी हुई है। दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स स्लैब पर कोई नई घोषणा नहीं की। इस वजह से इस बार भी आयकर में कोई छूट नहीं मिली है। वहीं कॉरपोरेट को राहत दी गई है। कॉरपोरेट सरचार्ज 12% से घटाकर 7% किया गया है। वित्तमंत्री ने कहा कि यह अगले 25 साल की बुनियाद का बजट है। आधुनिक बुनियादी ढांचे पर निवेश की योजना है। इस बजट में आम निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
वही अगर चुनावी घोषणाओं का बजट में हिस्सा देखा जाए तो पांच साल में 60 लाख नई नौकरियाँ देने का वायदा इस बजट में हुआ है। यही नही एक वर्ष में 80 लाख आवास बनाने की बात भी बजट का हिस्सा है। एमएसपी की लड़ाई लड़ रहे किसानो के लिए 2.37 लाख करोड़ रुपया सीधे खाते में भेजने की बात बजट में कही गई है। साथ ही राज्य सरकार के कर्मचारी एनपीएस में 14 फीसद अंश दे सकेगे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मिनिमम गवर्नमेंट एंड मैक्सिमम गवर्नेंस के प्रति सरकार प्रतिबद्ध है। 1,486 यूनियन कानूनों के निरस्त होने के साथ, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस 2।0 लॉन्च किया जाएगा। हम विश्वास आधारित सरकार के विचार का पालन करेंगे।
अभी तक बजट से सम्बन्धित मुख्य बाते निम्न रही है:
क्या होगा सस्ता
बजट के बीच शेयर बाजार में अच्छी खासी तेजी देखी जा रही है। महामारी और उसके पहले से चली आ रही चुनौतियों से प्रभावित आर्थिक गतिविधियों को तेज करने पर सरकार का जोर होगा।आम बजट पर पूरे देश की नजर रहती है। बजट की घोषणाएं, राहत वगैरह में लगभग सभी की नजरें रहती हैं। लेकिन कुछ छोटी-छोटी सी दिलचस्प चीजें भी होती हैं, जिनपर हमारा ध्यान जरूर जाता है। यहां हम बजट को पेश करने के सरकार के अंदाज की बात करे तो खासकर, पिछले कुछ सालों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट को कैसे कैरी किया है, इसपर खूब चर्चा हुई है। और ये दिलचस्प बात भी है कि पिछले तीन सालों में आम बजट ने ब्रीफकेस से लेकर बहीखाते और फिर डिजिटल रूप टैबलेट तक का सफर पूरा कर लिया है।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…