ए जावेद
वाराणसी। वाराणसी जलकल विभाग ने कल देर रात वाराणसी के पाण्डेय हवेली-मदनपुरा मार्ग पर पाइप लाइन टूटने से बहते पानी की समस्या का निस्तारण आखिर कल शनिवार की रात को कर दिया। इस समस्या का निस्तारण इस बार को टेम्परेरी तौर पर नही हुआ बल्कि स्थानीय जेई चन्दन ने हमसे और क्षेत्रीय जनता से किया हुआ वायदा पूरा किया तथा टूटी हुई पाइप लाइन की मरम्मत न करवा कर पाइप लाइन ही बदल कर समस्या का निस्तारण किया है।
क्या था मामला
नवम्बर माह से पाण्डेय हवेली-मदनपुरा की रोड पर भवन संख्या डी028/83 के सामने मुख्य 24 इंच की पानी सप्लाई पाइप लाइन फटी पड़ी थी। इस पाइप लाइन से लाखो लीटर पीने का पानी ज़ाया हो गया। हमारे संज्ञान में मामला आया तो हम ठहरे निरीह पत्रकार। सीधे साधे पत्रकार होने के नाते हमने इस मामले में खबर 3 दिसंबर को प्रकाशित किया। खबर का असर भी हुआ और समाचार प्रकाशन के ठीक दुसरे दिन 4 दिसम्बर को समस्या का निस्तारण हो गया तथा पाइप लाइन दुरुस्त हुई।
समाचार का किया था प्रकाशन, सम्बन्धित विभाग ने लिया था संज्ञान
इस सम्बन्ध में हमारे द्वारा समाचार का प्रकाशन 1 फरवरी को किया गया। हमसे स्थानीय जेई चन्दन ने टेलीफोन पर हुई बातचीत में वायदा किया था कि हम जल्द ही इस समस्या का पूरी तरह से निदान करेंगे। आखिर जेई चन्दन के प्रयास ने सफलता पाई और समस्या का पूरी तरह से निदान हुआ और देर रात मशीनों की मदद से इस पाइप लाइन को बदल दिया गया है।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…