तारिक खान
प्रतापगढ़। कुंडा के विधायक और जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक के राष्टीय अध्यक्ष राजा भैया की संपत्ति में दिन दुनी रात चौगुनी के तर्ज पर इजाफा हुआ है। पिछले 10 सालो में उनकी संपत्ति 900 फीसद इजाफा की है। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के मुताबिक, उनके पास कुल एक करोड़ 45 लाख 70 हजार 757 रुपये की संपत्ति थी, जबकि वर्ष 2022 के हलफनामे के अनुसार उनकी संपत्ति 9 करोड़ 17 लाख 54 हजार 448 रुपये हो गई है।
राजाभैया 9,17,54,448 रुपये के मालिक हैं, जबकि उनकी पत्नी भानवी कुमारी के पास 3,13,85,302 रुपये हैं। बेटी राघवी कुमारी सिंह के पास 42,45,155, बेटी विजय राजेश्वरी सिंह के पास 98,78,255, बेटा शिवराज प्रताप सिंह 64,07,003 और बृजराज प्रताप सिंह 63,27,658 रुपये के मालिक हैं। राजाभैया के ऊपर अब मात्र तीन मुकदमे रह गए हैं। असलहों के शौकीन राजाभैया के साथ ही उनकी पत्नी के पास भी पिस्टल, राइफल और बंदूक है।
हालांकि राजाभैया के पास नकदी कुल 60,000 रुपये ही है। लखनऊ स्थित एसबीआई में उनके नाम 96,46,074 रुपये जमा हैं। एसबीआई विपुल खंड गोमतीनगर में 1,83,19,981 रुपये जमा हैं। एसबीआई कुंडा के पीपीएफ खाते में 37,35,484 रुपये, ग्रामीण बैंक कुंडा में 1,77,213 रुपये जमा हैं। राजाभैया के पास आम के दो बाग हैं। 11 एकड़ से अधिक खेत है। कुंडा में राजभवन के साथ ही उनके और पत्नी के नाम पर दिल्ली में फ्लैट भी हैं।
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…