तारिक़ खान
डेस्क। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या द्वारा कल गुरुवार को ट्विटर पर समाजवादी पार्टी के शासन में बने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का एक वीडियो शेयर किया गया था और लिखा था कि “योगी जी के एक्सप्रेसवे प्रदेश में लखनऊ से कन्नौज तक।“ साथ ही यूपी योगी है योगी हैशटैग शेयर किया था। इस ट्वीट पर यूज़र्स ज़बरदस्त जवाब दे रहे थे। कई ने तो रीप्लाई में मीम्स तक बना डाले थे।
वहीं, इससे पहले अखिलेश यादव ने सीएम योगी के झांसी दौरे को भी लेकर तंज कसा था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि झांसी में शयन कर रहे बाबाजी का ध्यान रखें, कहीं वो सपने में उठकर उस हवा-हवाई झांसी-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर या झांसी मेट्रो में विचरण करने न चले जाएं, जिसका झूठा वादा उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद झांसी से किया था। इस बार बुंदेलखंड की जनता इन धोखा देने वालों को खंड-खंड कर देगी।
उधर, गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह ने सपा के गढ़ में अखिलेश यादव पर जमकर बरसे। इस दौराना उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में उत्तर प्रदेश में अब कोई बाहुबली नहीं है, अगर कोई है तो वह सिर्फ बजरंगबली है। कहा कि भजपा सरकार में सारे माफिया और बाहुबली जेल में हैं। अगर सपा की सरकार आई तो जेल में बाहुबली सैफई में नाच गाना देखेंगे। उन्होंने कहा था कि अखिलेश पहले कोविड वैक्सीन को मोदी वैक्सीन बताते थे, लेकिन बाद में खुद भी वैक्सीन लगवा ली। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं जैसे स्वच्छ भारत मिशन, सौभाग्य, उज्ज्वला, किसान सम्मान निधि को भी गिनाया। कोरोना काल में दो साल तक नि:शुल्क राशन मिलने की बात भी उन्होंने दोहराई।
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…