आदिल अहमद
डेस्क। बजट पर चर्चा के दरमियान टीएमसी सांसद महुआ मोईत्रा को लोकसभा स्पीकर द्वारा टोके जाने के प्रकरण में आज सांसद ने ट्वीट के माध्यम से लोकसभा स्पीकर को कहा है कि वह लोकसभा में स्पीकर है। मोरल साइंस के शुक्षक नही है। मोईत्रा के इस ट्वीट कर जमकर कमेन्ट भी आ रहे है।
बताते चले कि लोकसभा में उग्र भाषण के दौरान बीच में लोकसभा स्पीकर द्वारा रोके जाने पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा खासी नाराज़ है और उन्होंने लोकसभा स्पीकर की खिंचाई किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है कि, “मुझे रोकने और यह बताने वाले अध्यक्ष कौन हैं? कि मुझे प्यार से बोलना चाहिए या गुस्से में। यह आपका काम नहीं है। आप केवल मुझे नियमों पर सही करा सकते हैं। आप लोकसभा में मोरल साइंस के शिक्षक नहीं हैं। महुआ मोइत्रा ने यह भी आरोप लगाया कि उनके भाषण को छोटा कर दिया गया था।“
इस दौरान मोइत्रा ने कहा कि सत्तापक्ष विपक्षी सांसदों पर हावी न हो, इसलिए विपक्ष को एकजुट होने की जरूरत है। कहा कि हमें साथ आना होगा। कुल 200 सीटें हैं। भाजपा पूरी ताकत लगाकर 50 सीटें पा लेती है, तब भी विपक्ष अगर साथ आ जाए तो जनप्रतिनिधि सुधर जाएंगे। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने गुरुवार को लोकसभा में अपने संबोधन से पहले भाजपा पर जबरदस्त तंज कसे। उन्होंने कहा था कि वह भाजपा को सलाह देना चाहती हूं कि वह संबोधन के बीच में व्यवधान डालने वाली टीम को तैयार कर लें और गोमूत्र के शॉट पीकर आएं। मोइत्रा यहीं नहीं रुकीं। कहा, भाजपा सांसद सदन संचालन के मनगढ़ंत नियम याद कर लें।
यह पहली बार नहीं है जब महुआ ने गोमूत्र को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। इससे पहले 25 मई 2021 को टीएमसी सांसद ने ट्विटर इंडिया के गुरुग्राम कार्यालय में दिल्ली पुलिस की छापेमारी की आलोचना करते हुए एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, ““हमारे सुसु पॉटी रिपब्लिक में आपका स्वागत है! गौमूत्र पियो, गोबर छिड़को और शौचालय में कानून के शासन को फ्लश करो।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…