International

रूस द्वारा युक्रेन के दो शहरों को स्वतंत्र राष्ट्र घोषित करने पर संयुक्त राष्ट्र सख्त, रूस के फैसले को चार्टर उलंघन बताते हुवे बुलाया आपात बैठक

तारिक़ खान

यूक्रेन के दो शहरों-डोनेत्स्क और लुहांस्क को स्वतंत्र क्षेत्र घोषित करने के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के फैसले को यूएन महासचिव एंटोनिया गुतेरस ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन बताया है। उन्होंने रूस के फैसले पर चिंता जताते हुए कहा कि यह यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता व संप्रभुता का भी हनन है। पुतिन के एलान के बाद तनावपूर्ण हालात को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र ने सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई है। इसमें भारत की ओर से भी रूस के कदम को लेकर बयान दिया जाएगा।

यूएन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमेरिका-फ्रांस और उसके सहयोगी देशों की ओर से सोमवार को यूक्रेन संकट को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने का अनुरोध किया था। ताजा जानकारी के अनुसार, यह बैठक एक खुले सत्र वाली होगी। यूक्रेन संकट के बीच अमेरिका से राष्ट्रपति जो बाइडन का एक बयान में सामने आया है। इसमें कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए संयुक्त राज्य की प्रतिबद्धता को लेकर फोन पर बात की।

राष्ट्रपति बाइडन ने यूक्रेन के तथाकथित डीएनआर और एलएनआर क्षेत्रों की “स्वतंत्रता” को कथित तौर पर मान्यता देने के रूसी राष्ट्रपति पुतिन के फैसले की कड़ी निंदा की। राष्ट्रपति बाइडन ने दोहराया कि संयुक्त राज्य अमेरिका यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रमण को आगे बढ़ाने से रोकने के लिए अपने सहयोगियों और भागीदारों के साथ मिलकर तेजी से कदम उठाएगा और माकूल जवाब देगा। बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति बाइडन ने हाल में एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, यह आदेश “कुछ व्यक्तियों की संपत्ति को अवरुद्ध और यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को कमजोर करने के लिए जारी रूसी प्रयासों के संबंध में कुछ लेनदेन को रोकता है।”

आदेश में कहा गया है कि “यूक्रेन के तथाकथित डीएनआर या एलएनआर क्षेत्रों या यूक्रेन के ऐसे अन्य क्षेत्रों में नए निवेश को प्रतिबंधित किया जाता है, जैसा कि राज्य के सचिव (सामूहिक रूप से, कवर किए गए क्षेत्र) के परामर्श से ट्रेजरी के सचिव द्वारा निर्धारित किया जा सकता है। एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि अमेरिका को अभी देखना और इंतजार करना होगा कि पुतिन के आदेश के बाद डोनबास में रूसी सैनिकों की क्या प्रतिक्रिया होती है। वह क्या और कैसे करते हैं। उन्होंने कहा कि रूसी वर्षों से वहां काम कर रहे हैं और इसलिए यह नया नहीं होगा।

pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

12 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

13 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

13 hours ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

13 hours ago

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

15 hours ago