आदिल अहमद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस नेता और पूर्व जेएनयु छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर स्याही में केमिकल मिला कर फेकने का मामला प्रकाश में आया है। कन्हैया पर केमिकल मिली स्याही फेकने वाले युवक को एनएसयुआई कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर उसकी जानकर पिटाई कर दिया और पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले में जाँच शुरू कर दिया है। पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी युवक ने स्याही में केमिकल मिलाने की बात स्वीकार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम देवांश बाजपेई पुत्र संजय बाजपेई बताया जा रहा है। वह बागमनारायण चौक का निवासी बताया जा रहा है।
घटना में घायलों को पुलिस और कांग्रेस वर्कर्स ने अस्पताल भेजा है जहा उनका प्राथमिक इलाज चल रहा है। एडीसीपी मध्य राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। देवांश बाजपेयी पुत्र संजय बाजपेयी बागमनारायन चौक का रहने वाला है। उसने बताया कि कन्हैया कुमार देश विरोधी बाते करता है। आरोपित ने स्याही में केमिकल मिलाने की बात स्वीकार की है। वहीं, कन्हैया और उनके समर्थकों का कहना है कि इससे चेहरे और शरीर जलन महसूस हो रही है। केमिकल फेंकने वाले देवांश वाजपेयी का कहना है कि कन्हैया देशद्रोही है। इसका कार्यक्रम लखनऊ में नही होना चाहिए। जो देश का नहीं है, वो हमारा कैसे हो सकता है।
कांग्रेसियों का आरोप है कि पकड़ा गया युवक देवांश एबीवीपी कार्यकर्ता है। वो कांग्रेस के कार्यक्रम को नहीं होने देना चाहते। वे नहीं चाहते कि लोकतांत्रिक ढंग से कोई अपनी बात रखे। कन्हैया कहीं लोगों के बीच हीरो न बन जाए, इससे ये डरे हुए थे। भाजपा अपनी इसी डर से ऐसी घटनाए करवा रही है। वही भाजपा ने बयान देते हुवे कहा है कि कांग्रेस खुद ऐसे प्रोपगंडा रच रही है। कांग्रेस ने खाली पड़ी कुर्सियों से अपनी लाज बचाने के लिए ऐसा षड़यंत्र किया है। पुलिस मामले में जाँच कर रही है और शाम तक खुलासा कर देगी।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…