Morbatiyan

वाराणसी विधानसभा चुनाव पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: वाराणसी में क्या वाकई “खेला होई”, पूर्व विधायक समद अंसारी का कटा टिकट तो हुई उनके आवास पर बैठक, देखे वायरल वीडियो

तारिक़ आज़मी

वाराणसी के उत्तरी विधानसभा हेतु समाजवादी पार्टी ने कल देर शाम अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। इस दरमियान आज जब नामांकन का आखरी दिन होने के कारण इस बात को लेकर कयास लगाया जा रहा था कि बागी प्रत्याशी न सामने आये इसके कारण पार्टी ने इतनी देर से निर्णय लिया है। मगर लगता है कि सभी कयास धरे के धरे रह जायेगे और सपा को वाराणसी में बगावत झेलनी पड़ सकती है। इसको लेकर कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आज जब टिकट की स्थिति साफ़ हुई और उत्तरी विधानसभा से अशफाक अहमद डब्लू पर सपा ने विश्वास जताया है तो इसको लेकर समाजवादी पार्टी के एक धड़े में नाराज़गी भी दिखाई दे रही है। इसी नाराजगी के मद्देनज़र आज कुछ बुनकर समुदाय के लोगो ने पूर्व विधायक हाजी समद अंसारी के आवास पर बैठक किया। इस बैठक में वैसे तो ख्याल रखा गया था कि किसी प्रकार का कोई वीडियो न बने, मगर इस बैठक का जो ये पोस्ट लिखे जाने तक चल रही है का वीडियो सोशल मीडिया के इन्स्टाग्राम पर वायरल हो गया। मगर कुछ ही देर बाद इस रील को डिलीट कर दिया गया। फिर भी इतने देर में डाउनलोड होकर ये वीडियो क्लिप जमकर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है।

तारिक़ आज़मी
प्रधान सम्पादक
PNN24 न्यूज़

इस वायरल होती क्लिप में बुनकर समाज से सम्बन्धित लोगो को ये कहते हुवे सुना जा रहा है कि जब पार्टी ने अज्ञात प्रत्याशी को टिकट दिया है तो हम समद अंसारी को निर्दल चुनाव लडाने का काम करेगे।

इस मामले में हमारी बात पूर्व विधायक हाजी समद अंसारी से हुई तो उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का फैसला वह मानेगे। किस सीट से चुनाव लड़ना है इसका फैसला थोड़ी देर में कर लिया जायेगा। वही हाजी समद के एक समर्थक ने कहा कि हम समाजवादी पार्टी के फैसले को नही मानते है। हम समद अंसारी को चुनाव लड़ा कर निर्दल प्रत्याशी के रूप में भी जीता सकते है। समाजवादी पार्टी ने अज्ञात प्रत्याशियों को टिकट देकर जनता के साथ छल किया है।

वही इस मामले में महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि “ऐसी कोई भी जानकारी हमारे पास नही है। हम इसकी जानकारी आने से पहले कुछ भी कहने की स्थिति में नही है। इस सम्बन्ध में पूर्व महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने हमसे बात करते हुवे कहा कि “हम सभी पार्टी के सिपाही है। पार्टी ने जो फैसला लिया है, हम उसके साथ है। पार्टी के लिए हम अपना सर्वत्र न्योछावर करने को तैयार है।”

बहरहाल, समाजवादी पार्टी ने जिस बगावत पर लगाम लगाने की कोशिश किया था कि कोई बागी प्रत्याशी खडा न होने पाए शायद उसके प्रयास को सफलता नही मिलती दिखाई दे रही है। वही लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव जयराम पाण्डेय ने हमसे बात करते हुवे कहा कि यदि प्रत्याशी चाहता है तो हम उसको अपने दल से टिकट देने को तैयार है।

pnn24.in

Recent Posts

आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का दावा ’54 बीघा वक्फ की ज़मीन पर हो रहा है कुम्भ मेला’

सबा अंसारी डेस्क: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने…

9 hours ago

भाजपा नेता पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए गए बयान पर अब दिया सफाई

फारुख हुसैन डेस्क: बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए…

10 hours ago

मंगलवार से शुरू होगी सीरिया के दमिश्क में अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने

आदिल अहमद डेस्क: सीरिया में बशर अल-असद सरकार के पतन के बाद दमिश्क एयपोर्ट से…

11 hours ago