National

शामली पहुचे किसान नेता राकेश टिकैत हुवे भाजपा पर हमलावर, बोले योगी साहब ठण्ड करवा दे और बिजली के रेट कम कर दे, तब जाकर गर्मी ठंडी होगी

आफताब फारुकी

डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 300 सीट जीतने के दावे के साथ शामली आने वाले है। शामली में योगी आदित्यनाथ के दौरे से ठीक पहले किसान नेता राकेश टिकैत आज शामली पहुचे और भाजपा सरकार पर जमकर तंज़ कसा। उन्होंने कहा कि सीएम किसानो से बात नही कर रहे है। किसानो को सीएम योगी से काफी उम्मीदे है। भाजपा सरकार के नुमाइंदों को गांव-गांव पहुंचकर किसानों से बात करनी चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गर्मी निकालने वाले बयान को लेकर भी राकेश टिकैत ने तंज कसते हुवे कहा कि योगी साहब ठंड करवा दें और बिजली का रेट कम कर दें, तब जाकर गर्मी खत्म होगी। मुजफ्फरनगर के कवाल कांड को लेकर भी राकेश टिकैत ने कहा कि गौरव और सचिन की मौत को भाजपा ने 2017 में भुनाया था। इस बार भी चुनाव में गौरव, सचिन की मौत को याद किया जा रहा है। अगर भाजपा सरकार को उनके परिवार से इतना ही लगाव है तो वह उन्हें एमपी बनाये। उनके परिवार वालों को एमएलसी बनाएं, ताकि उनका परिवार सशक्त हो सके। उसके बाद ही भाजपा सचिन और गौरव की बात करें।

राकेश टिकैत ने कहा कि लगातार भाजपा सरकार हरियाणा सरकार से तुलना करती है। हरियाणा में बिजली के बिल कम हैं तो यूपी सरकार भी हरियाणा की तर्ज पर यूपी के किसानों के लिए बिजली रेट में कटौती करें। हरियाणा सरकार की तर्ज पर ही किसानों को सम्मान दें।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

7 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

10 hours ago