National

शिवसेना सांसद संजय राऊत ने पत्र लिख कर राज्य सभा के उपसभापति वेंकैया नायडू से किया शिकायत, कहा महाराष्ट्र सरकार गिराने के लिए ईडी और अन्य जाँच एजेंसियां उन पर और परिवार पर बना रही दबाव

तारिक खान

डेस्क। शिवसेना के सांसद संजय राऊत ने राज्यसभा के उपसभापति वेंकैया नायडू को पत्र लिख कर ईडी और केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुवे कहा है कि केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी उन्हें महाराष्ट्र सरकार को गिराने में मदद करने का दबाव बना रही है। ऐसा करने से इंकार करने पर अब ईडी और अन्य जाँच एजेंसियां उन्हें और उनके परिवार को परेशान कर रहे है। उन्होंने कहा कि ईडी और अन्य जांच एजेंसी के अधिकारी “अब अपने राजनीतिक आकाओं की कठपुतली बन गए हैं”। राउत ने कहा कि अधिकारियों ने यहां तक ​​स्वीकार किया है कि उन्हें “उनके ‘बॉस’ ने मुझे ‘ठीक’ करने के लिए कहा है।”

राउत ने कई सनसनीखेज दावे करते हुवे कहा है कि महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव कराने में मदद करने से इनकार करने पर उन्हें जेल भेजने तक की धमकी दी गई। राऊत ने चिट्ठी में कहा है कि “करीब एक महीने पहले, कुछ लोगों ने मुझसे संपर्क किया और कहा कि महाराष्ट्र में राज्य सरकार को गिराने में हमारी मदद करें। वे चाहते थे कि मैं इस तरह की कोशिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाऊं ताकि राज्य को मध्यावधि चुनाव की ओर धकेला जा सके। मैंने ऐसे किसी भी गुप्त एजेंडे में पार्टी बनने से इनकार कर दिया, जिस पर मुझे चेतावनी दी गई कि मेरे इनकार से मुझे बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

उन्होंने पत्र में कहा कि मुझे यहां तक बताया गया कि मेरे आगे आने वाले दिन एक पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री की तरह हो सकते हैं, जिन्होंने कई साल सलाखों के पीछे गुजारे।” शिवसेना नेता ने कहा, “मुझे यहां तक चेतावनी दी गई थी कि मेरे अलावा, महाराष्ट्र कैबिनेट में दो वरिष्ठ मंत्रियों के साथ-साथ महाराष्ट्र में दो वरिष्ठ नेताओं को भी पीएमएलए अधिनियम के तहत सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा, जिससे राज्य में मध्यावधि चुनाव होंगे।”

शिवसेना सांसद ने पत्र में बताया है कि अलीबाग में उनके परिवार के पास करीब 1 एकड़ जमीन है, जिसे लगभग 17 साल पहले खरीदा गया था, लेकिन जिन लोगों ने जमीन बेची उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को ईडी और अन्य एजेंसियों द्वारा मेरे खिलाफ बयान देने के लिए धमकी दी जा रही है। उनसे यह कहने के लिए कहा जा रहा है कि उन्हें एग्रीमेंट वैल्यू के ऊपर या उससे कुछ अधिक कैश मुझसे मिला है।

संजय राऊत के इस पत्र के बाद से सियासी हलके में हडकंप मचा हुआ है। बताते चले कि केंद्रीय जाँच एजेंसियों पर इसके पहले भी केंद्र सरकार के इशारे पर काम करने के बड़े आरोप लगते रहे है। यह पहला मौका है कि किसी सांसद ने पत्र लिख कर ऐसे बड़े आरोप लगाये है। संजय राऊत ने अपना पत्र ट्वीटर पर ट्वीट करके पोस्ट भी किया है।

pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

12 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

13 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

13 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

14 hours ago