तारिक खान
डेस्क। शिवसेना के सांसद संजय राऊत ने राज्यसभा के उपसभापति वेंकैया नायडू को पत्र लिख कर ईडी और केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुवे कहा है कि केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी उन्हें महाराष्ट्र सरकार को गिराने में मदद करने का दबाव बना रही है। ऐसा करने से इंकार करने पर अब ईडी और अन्य जाँच एजेंसियां उन्हें और उनके परिवार को परेशान कर रहे है। उन्होंने कहा कि ईडी और अन्य जांच एजेंसी के अधिकारी “अब अपने राजनीतिक आकाओं की कठपुतली बन गए हैं”। राउत ने कहा कि अधिकारियों ने यहां तक स्वीकार किया है कि उन्हें “उनके ‘बॉस’ ने मुझे ‘ठीक’ करने के लिए कहा है।”
उन्होंने पत्र में कहा कि मुझे यहां तक बताया गया कि मेरे आगे आने वाले दिन एक पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री की तरह हो सकते हैं, जिन्होंने कई साल सलाखों के पीछे गुजारे।” शिवसेना नेता ने कहा, “मुझे यहां तक चेतावनी दी गई थी कि मेरे अलावा, महाराष्ट्र कैबिनेट में दो वरिष्ठ मंत्रियों के साथ-साथ महाराष्ट्र में दो वरिष्ठ नेताओं को भी पीएमएलए अधिनियम के तहत सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा, जिससे राज्य में मध्यावधि चुनाव होंगे।”
शिवसेना सांसद ने पत्र में बताया है कि अलीबाग में उनके परिवार के पास करीब 1 एकड़ जमीन है, जिसे लगभग 17 साल पहले खरीदा गया था, लेकिन जिन लोगों ने जमीन बेची उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को ईडी और अन्य एजेंसियों द्वारा मेरे खिलाफ बयान देने के लिए धमकी दी जा रही है। उनसे यह कहने के लिए कहा जा रहा है कि उन्हें एग्रीमेंट वैल्यू के ऊपर या उससे कुछ अधिक कैश मुझसे मिला है।
संजय राऊत के इस पत्र के बाद से सियासी हलके में हडकंप मचा हुआ है। बताते चले कि केंद्रीय जाँच एजेंसियों पर इसके पहले भी केंद्र सरकार के इशारे पर काम करने के बड़े आरोप लगते रहे है। यह पहला मौका है कि किसी सांसद ने पत्र लिख कर ऐसे बड़े आरोप लगाये है। संजय राऊत ने अपना पत्र ट्वीटर पर ट्वीट करके पोस्ट भी किया है।
शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…