Categories: UP

सर्द ठण्ड हवाओं ने दिखाया अपना कहर, अलाव जलाकर हाथ तापते नज़र आये लोग

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड(बलिया)। कई दिनों से तेज चल रही सर्द हवाओं ने ठण्ड का कहर बरपाना शुरू कर दिया है। गलन के चलते भगवान भाष्कर की किरणें बौना पड़ गयी। आज सुबह सर्द हवाओं के चलते सड़क पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गयी। चिड़ियों की चहचहाहट भी नही सुनाई पड़ रही है।

सर्द हवाओं और कड़ाके की ठंड से ग्राहकों के न आने से दुकानदार दुकान पर अलाव जलाकर तापते नजर आए। वही बे सहारा गरीब निराश्रित लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी है। ठण्ड से बचने के लिए नगर में दुकानदार अलाव तापते नज़र आये और वही लोग चाय की दुकानों पर चाय पीते भी नजर आए। पूरे दिन लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे।

नगर पंचायत की तरफ से रेलवे चौराहा मानस मंदिर के पास, चौधरी चरण सिंह तिराहा, बस स्टेशन, कृषि मंडी, यूनाइटेड गली, सेंट्रल बैंक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास अलाव जलाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में जन प्रतिनिधियों द्वारा चुनिंदा लोगो के अलावा अन्य गरीबों तथा असहायों को ठंड से बचाने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाए जाने, कंबल वितरण कराने के लिए फरमान के बाद भी कम्बल वितरण नही किया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 hour ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago