तारिक़ खान
नई दिल्ली। दिल्ली के करोलबाग इलाके में एक एमबीबीएस की छात्रा से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी युवक युपीएससी की तैयारी करने वाला छात्र बताया जा रहा है। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के जयपुर से गिरफतार कर लिया है। आरोपी की पहचान रजनीश शर्मा के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से लाकर दिल्ली की अदालत के सामने हाज़िर किया जहा से अदालत के हुक्म पर उसको जेल भेज दिया गया है।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार पीडिता का परिवार उत्तर-पश्चिम दिल्ली में रहता है। पीडिता दिल्ली के एक कॉलेज से एमबीबीएस फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही है। पढ़ाई की वजह से वह करोल बाग के एक पीजी में रहती है। वर्ष 2020 में शालू की मुलाकात रजनीश से हुइ थी। रजनीश भी करोल बाग के पीजी में रहता था। वह सिविल सर्विस की तैयारी करने के अलावा दिल्ली मेट्रो में अस्थाई नौकरी करता था। मेट्रो स्टेशन पर दोनों की मुलाकात हुई और दोस्ती हो गई।
कुछ दिनों बाद दोनों ने एक दूसरे से मिलना शुरू कर दिया। आरोपी रजनीश ने प्यार का इजहार करते हुए पीड़िता से जल्द शादी की बात की। आरोप है कि इसका फायदा उठाकर आरोपी ने बिना उसकी मर्जी के कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता बार-बार शादी के लिए दबाव बनाती थी तो आरोपी टाल देता था। पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी नौकरी छोड़कर वापस जयपुर भाग गया। परेशान होने के बाद पीड़िता ने 11 फरवरी को मामले की शिकायत करोल बाग थाना पुलिस से की। छानबीन के बाद पुलिस ने फौरन मामला दर्ज कर लिया। आरोपी की तलाश शुरू की गई। टेक्नीकल सर्विलांस की मदद से पुलिस को पता चला कि आरोपी जयपुर में मौजूद है। फौरन एक टीम को जयपुर भेजकर उसे गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…