उत्तर प्रदेश की सियासत में हुई ट्रम्प की इंट्री, बोले अखिलेश, जिसकी जीत की अपील किया वह और भी अधिक वोट से हारा
तारिक़ खान
डेस्क। उत्तर प्रदेश चुनावो में जिन्ना का जिन्न शायद अभी ठंडा पडा हुआ है। इस बीच मंदिर मस्जिद, कब्रस्तान आदि की इंट्री पहले ही हो चुकी है। अब चुनावों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इंट्री हुई है। कल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्रम्प की तस्वीर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को ट्वीट कर भाजपा पर ज़ोरदार तंज़ कसा है।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भी एंट्री करवा दी है। उन्होंने ट्रम्प और पीएम मोदी की फोटो शेयर करते हुए योगी और मोदी दोनों पर निशाना साधा है।निशाना साधते हुवे उन्होंने लिखा है कि जीत के अपील हेतु जिसका भी हाथ उठाया वह और भी ज्यादा वोटो से हार गया है।
जीत की अपील कर के, जिसका भी है हाथ उठाया
वो जितने भी वोट से हारता उससे ज़्यादा से हरवाया#पैदलजीवी pic.twitter.com/CynKwCWyYC— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 11, 2022
अखिलेश ने ट्वीट में तस्वीर शेयर करके लिखा है कि “जीत की अपील कर के, जिसका भी है हाथ उठाया, वो जितने भी वोट से हारता उससे ज़्यादा से हरवाया” अखिलेश ने इस ट्वीट के साथ दो फोटो शेयर की है। एक में ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाथ ऊपर करके खड़े हैं, जबकि दूसरे में ठीक उसी तरह हाथ ऊपर करके मोदी और योगी खड़े हैं। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने साथ पीएम मोदी की इसी फोटो को ट्विटर पर शेयर की थी।
यह ट्वीट ज़बरदस्त रीट्वीट हो रहा है और जमकर इसके ऊपर मजेदार कमेन्ट भी आ रहे है। सोशल नेटवर्किंग साईट पर इस ट्वीट की स्क्रीन शॉट भी जमकर वायरल हो रही है। लोग मज़े लेकर इस चुनावों में जुबानी तीरंदाजी का लुत्फ़ भी उठा रहे है।