जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्लाह को घर से निकलने पर रोक प्रकरण: सुरक्षा बल ने बताया “सुरक्षा कारणों से रोका गया”
निसार शाहीन शाह
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को उनके श्रीनगर आवास छोड़ने से रोक दिया गया है। सुरक्षा बल द्वारा बताया गया कि उनकी सुरक्षा कारणों से सोमवार को श्रीनगर स्थित आवास छोड़ने से रोका गया है। इसके बाद फारुख अब्दुल्लाह ने इसका कड़ा विरोध भी जताया है।
विरोध के क्रम में नेशनल कांफ्रेंस का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष डॉ0 फारूक अब्दुल्ला सोमवार को सड़क मार्ग से जम्मू जाने वाले थे। इस बारे में पांच दिन पहले संबंधित अधिकारियों को जानकारी दे दी गई थी। तीन बार के पूर्व मुख्यमंत्री और श्रीनगर से मौजूदा लोकसभा सदस्य अब्दुल्ला दोपहर में अपने घर से बाहर निकलने में कामयाब रहे। बाद में सुरक्षा दल के समझाने पर पुलिस वाहन में घर लौट आए।
पुलिस अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि पुलवामा हमले की बरसी के दिन किसी भी अतिविशिष्ट व्यक्ति (वीआईपी) को मूवमेंट न करने की सलाह दी जाती है। इसी क्रम में उनकी सुरक्षा के हेतु उन्हें रोका गया था।