जम्मू: तहसील से गायब दस्तावेजों की बरामदगी हेतु राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने किया 21 स्थानों पर छापेमारी, तीन पूर्व राजस्व अधिकारी और एक प्रापर्टी डीलर हिरासत में
निसार शाहीन शाह
जम्मू। कल रविवार को जम्मू जनपद के कुल 21 जगहों पर पुलिस द्वारा छापेमारी की कार्यवाही किया गया। ये छापेमारी जम्मू जिले की बाहु तहसील के गांव सुंजवां और चौआदी के राजस्व दस्तावेजों के गायब होने के मामले हो रही है। ये छापेमारी नवंबर 2021 में दर्ज एफआईआर मामले में राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमों ने किया। इस कार्यवाही में राजस्व दस्तावेज, आपत्तिजनक दस्तावेज व लाखों रुपये जब्त करने के अलावा तीन पूर्व राजस्व अफसरों और एक प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया है। बरामद दस्तावेजों में कार्यालय से गायब रिकॉर्ड भी मिला है।
टीमों ने तीन वर्तमान और पांच पूर्व राजस्व अधिकारियों के यहां छापे मारे। इन अधिकारियों में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी स्तर के अफसर शामिल हैं। वहीं, आठ प्रॉपर्टी डीलरों के सुंजवा, चौआदी, ग्रेटर कैलाश, संजय नगर, जानीपुर, गुज्जर नगर, बाहु, सिद्दड़ा, त्रिकुटा नगर एक्सटेंशन, सतवारी व सांबा जिले के सरोर समेत कुल 21 ठिकानों को खंगाला। छापे मारने पहुंची टीमों में कार्यकारी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों के साथ स्वतंत्र गवाह भी मौजूद थे। छापों के दौरान 26.63 लाख रुपये जब्त किए गए हैं। नकदी के अलावा आपत्तिजनक दस्तावेज, भूमि की खरीद फरोख्त के दस्तावेज, बैंक लॉकरों की चाबियां, वास्तविक जमाबंदियां, रोजनामचा रजिस्टर्स, मुसावी और सुंजवा और चौआदी गांवो के गायब हुए कई नक्शे बरामद हुए।
पुलिस के अनुसार कार्रवाई में सेवानिवृत्त तहसीलदार मोहम्मद बशीर, सेवानिवृत्त गिरदावर धर्मपाल, सेवानिवृत्त गिरदावर गुलाम रसूल और प्रॉपर्टी डीलर सादिक पोसवाल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस स्टेशन छन्नी हिम्मत में आईपीसी की धारा 409 और 120-बी के तहत दर्ज मामले में यह कार्रवाई की गई है। वहीं, भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम व पीएमएलए एक्ट के प्रावधानों के तहत भी मामले दर्ज किए गए हैं। बरामद किए गए दस्तावेजों की जांच के बाद कई और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है।
मंडलायुक्त जम्मू प्रभाग डॉ0 राघव लंगर ने मीडिया से बात करते हुवे कहा कि जम्मू जिले की बाहु तहसील के गांव सुंजवा और चौआदी का राजस्व रिकॉर्ड गायब हो गया था। इस मामले में सात नवंबर 2021 को छन्नी हिम्मत पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। इसी मामले में जांच के तहत कार्रवाई की जा रही है। गायब राजस्व दस्तावेजों की पूरी बरामदगी तक यह कार्रवाई जारी रहेगी।