भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, बोले सीएम योगी “हम जो संकल्प पत्र लेकर आ रहे है, उसमे किये गये सभी वायदों को निभाएंगे”

आदिल अहमद

डेस्क। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की नजदीकियां बढती जा रही है। विधानसभा चुनाव के करीब आते-आते सभी दलों ने बड़े झटके खाए है और एक-दुसरे पर बयानबाजी द्वारा जमकर प्रहार भी किया है। सभी दलों ने चुनावी वायदे भी किये है। वही आज से दो दिन बाद प्रथम चरण का चुनाव होने वाला है,जिसके चलते आज प्रसार-प्रसार थम भी जायेगा।

वही इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने आज सुबह भाजपा का संकल्प पत्र भी जारी कर दिया है। इसकी जानकारी संकल्प पत्र कमेटी के मुखिया और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने दी। उन्होंने बताया कि ये संकल्प पत्र सभी के सुझाव से तैयार किया गया है। हमारे कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर लोगों से उनकी राय लिए थे।

संकल्प पत्र जारी होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “हम इस बार भी जो संकल्प पत्र लेकर आ रहे हैं, उसमें किए गए सभी वायदों को पूरा करेंगे।“ उन्होंने कहा कि “सभी गरीब का हमने ख्याल रखा है। 60 लाख उद्यमियों को ऋण दिया गया। जो बेरोजगारी की दर 2017 में 18 फीसदी थी, आज वह 3 फीसदी रह गयी है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना और जननी सुरक्षा योजना को हमने प्राथमिकता के साथ पूरा किया है और इसी दम पर जनता के बीच फिर जा रहे हैं। दो करोड़ से अधिक लोगों को हमने शौचालय दिए, 1 करोड़ 56 लाख गरीबों को उज्ज्वला योजना के तहत हमने गैस सिलेंडर मुहैया कराए।“

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में हमने जो वायदा किया था, उसे इन 5 साल में भाजपा की सरकार ने पूरा किया। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के विकास के लिए भाजपा सरकार ने काम किया है। आज 7 एक्सप्रेस-वे पर काम चल रहा है। दो एम्स तैयार हो चुका है। कई शहरों में मेट्रो शुरू किया जा रहा है। यह संकल्प पत्र 25 करोड़ लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाला है। सीएम ने कहा  “पिछली सरकार के दौरान यूपी में सैकड़ों दंगे होते थे, महीनों तक यूपी में कर्फ्यू रहता था, व्यापारी पलायन करता था, बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं, उत्तर प्रदेश में आजकल कर्फ्यू नहीं, धूम-धड़ाके के साथ कांवड़ यात्रा निकलती है।“

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोला कि 2017 में जो वायदा भाजपा ने किया था, उसे पूरा किया गया। आज प्रदेश भयमुक्त है। बेटियां, माता-बहनें आज बेखौफ घर से बाहर निकल रहीं हैं। गुंडाराज खत्म कर दिया। योजनाओं में चेहरा देखकर नहीं, बल्कि पात्रता देखकर जरूरतमंदों तक जनकल्याणकारी लाभ दिया गया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *