राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले गुलशन यादव को युवक द्वारा पिस्टल सटाये जाने के प्रकरण को पुलिस ने बताया पूरी तरह असत्य, कहा जब युवक गिरफ्तार हुआ तो गुलशन यादव वहाँ थे ही नही
तारिक़ खान
डेस्क। कुंडा से बाहुबली राजा भैया के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे सपा प्रत्याशी गुलशन यादव का आरोप है कि सपा कार्यालय जाते समय एक युवक द्वारा उन्हें पिस्टल सटा दिया गया। जबकि पुलिस का इस प्रकरण में कहना है कि ये बात पूरी तरह असत्य है। युवक आशु सिंह जार्डन को एक मिठाई के दूकान से गिरफ्तार किया गया है, जिस समय ये गिरफ़्तारी हुई है उस समय गुलशन यादव वहा थे ही नही बल्कि वह अपना नामांकन कर रहे थे। वही आरोपी की तस्वीर कुंडा के बाहुबली विधायक राजा भैया के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बताते चले कि अभी कल ही गुलशन यादव ने अपनी जान को खतरा बताते हुवे उत्तर प्रदेश पुलिस और डीजीपी से ट्वीट के माध्यम से शिकायत किया था। इस बीच आज इस घटना के आरोप पर सियासी रंग आने की भी सम्भावना है। गुलशन यादव के समर्थको का कहना है कि आरोपी युवक एक शार्प शूटर है और वह राजा भैया का शूटर है। जबकि पुलिस ने जो तथ्य सामने रखे है उसके अनुसार आशु सिंह जार्डन पर पूर्व में मात्र एक मुकदमा शस्त्र अधिनयम का दर्ज है। पुलिस इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रही है।
आज नामांकन के दौरान कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह,एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के समर्थक द्वारा मेरी हत्या की कोशिश की गई लेकिन हमलावर प्रशासन द्वारा पकड़े गए, कृपया सुरक्षा बढ़ाए जाने की कृपा करें।@ECISVEEP @dgpup @PratapGarhSP @AwasthiAwanishK @dmpratapgarh pic.twitter.com/w8z0NRB5KA
— Gulshan Yadav (@gulshankunda) February 5, 2022
बताते चले कि कुंडा विधानसभा से इस बार सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह “राजा भैया” को शिकस्त देने के लिए उन्हीं के कभी शागिर्द रहे गुलशन यादव को बतौर उम्मीदवार बनाकर कुंडा ही नही बल्कि प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दिया है। गुलशन यादव की गिनती कभी बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया के शागिर्द में होती थी। इस सीट पर अब प्रदेश की नज़र टिकी हुई है। क्योकि अगर इतिहास उठा कर देखे तो बाहुबल के खिलाफ उतरने वाले शागिर्द अक्सर उस्ताद को मात दे चुके है।
बहरहाल, आज कुंडा विधानसभा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया और प्रदेश अध्यक्ष विनोद सरोज काफी भीड़भाड़ के साथ अफीम कोठी पहुँच कर कुंडा और बाबागंज से अपने-अपने नामांकन किये। उनके नामांकन के बाद समाजवादी पार्टी से गुलशन यादव भी लाव लश्कर के साथ नामांकन स्थल अफीम कोठी पहुँचे और अपना नामांकन किया। दोनों के आज ही नामांकन होने के कारण प्रशासन मुस्तैद था। उत्तर प्रदेश पुलिस किसी भी अप्रिय घटना के रोकथाम हेतु मुस्तैद थी। पूरी सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त थी।
मेरी हत्या का प्रयास करने वालों पर कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह का हाथ,प्रसाशन संज्ञान में लेकर,सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की कृपा करें,ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न घटे।@yadavakhilesh @dgpup @dmpratapgarh @ECISVEEP @igrangealld @ADGZonPrayagraj pic.twitter.com/WRNh3O4K1A
— Gulshan Yadav (@gulshankunda) February 5, 2022
गुलशन यादव और उनके समर्थको का आरोप है कि नामांकन के बाद जब वह मीरा भवन समाजवादी पार्टी कार्यालय के लिए जा रहे थे, तभी इसी बीच आशू सिंह “जार्डन” मौका पाकर गुलशन यादव के पास पहुँचा और उन्हें पिस्टल सटाया ही था कि गुलशन यादव के समथर्क और सुरक्षा में लगी पुलिस ने आशू सिंह “जार्डन” को दबोच लिया। और कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि कोतवाली पुलिस का कहना है कि जार्डन एक मिठाई के दूकान से पकड़ा गया है और जब उसकी गिरफ़्तारी हुई है उस समय गुलशन यादव मौके पर ही नही थे और वह अपना नामांकन कर रहे थे। गुलशन यादव के समर्थको का कहना है कि आशु सिंह जार्डन राजा भैया का शार्प शूटर है। वही पुलिस का कहना है कि आशु के अपराधिक इतिहास में केवल एक मुकदमा शस्त्र अधिनियम का दर्ज है।
गौरतलब हो कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गुलशन यादव कल ही अपने ट्वीटर हैंडिल के माध्यम से अपनी हत्या की आशंका व्यक्त की थी। डीजीपी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को इस ट्वीट में टैग भी किया था। सपा उम्मीदवार गुलशन यादव ने सीधे तौर पर कुंडा के बाहुबली विधायक राजा भैया और एमएलसी गोपाल जी का नाम लिखते हुए अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। साथ ही यह भी लिखा था कि उसके साथ कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। गुलशन यादव समर्थको का कहना है कि आज वह आशंका सच होती नज़र आई है। नामांकन के बाद सपा उम्मीदवार गुलशन यादव को पिस्टल सटाना सामान्य घटना नहीं है।
गुलशन यादव पर हमले की बात असत्य, युवक मिठाई की दूकान से गिरफ्तार हुआ है: इस्पेक्टर कोतवाली रविन्द्र नाथ राय
घटना के संबध में इस्पेक्टर कोतवाली रविन्द्र नाथ राय ने हमसे फोन पर हुई बातचीत में बताया कि गुलशन यादव के साथ घटना की बात पूरी तरह असत्य है। आरोपी युवक आशु सिंह “जार्डन” एक मिठाई की दूकान से पकड़ा गया है। जिस समय उसकी गिरफ़्तारी हुई है उस समय गुलशन यादव मौके पर नही थे बल्कि वह नामांकन कर रहे थे, मैं खुद उनके साथ नामांकन के समय ड्यूटी पर था। ये बात पूरी तरह असत्य है कि गुलशन यादव के साथ कोई घटना हुई है। गिरफ्तार युवक आशु सिंह “जार्डन” का अपराधिक इतिहास सिर्फ है। उसके ऊपर केवल एक मुकदमा शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज है।