UP

अंतिम चरण के मतदान हेतु वाराणसी में सपा गठबंधन ने झोकी ताकत, बोली ममता बनर्जी, “यूपी में खेला होबे, भाजपा का खदेड़ा होबे”

शाहीन बनारसी

वाराणसी: आज छठवे चरण का मतदान खत्म हो चूका है। अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अंतिम चरण का मतदान बाकी है। इस अंतिम चरण में वाराणसी का चुनाव होना है। प्रधानमन्त्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पर विपक्ष कोई कमी नही छोड़ना चाहता है और पूरी ताकत झोके हुवे है। इसी क्रम में आज रिंग रोड के निकट एढे ग्राम में सपा की एक जनसभा आयोजित हुई जिसमे सपा मुखिया अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, जयंत चौधरी, ओमप्रकाश राजभर और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल हुई।

इस जनसभा को संबोधित करते हुवे ममता बनर्जी ने कहा कि यूपी में खेला होबे। उन्होंने मंच से सपा की जीत और भाजपा को खदेड़ने का नारा लगाया। कहा कि जब मैं बनारस एयरपोर्ट से घाट जा रही थी तो भाजपा के गुंडों ने मेरी गाड़ी रोकी। उन्होंने मेरी कार पर डंडे मारे और कहा कि यहां से वापस जाओ। तब मुझे यह अहसास हुआ कि भाजपा यूपी में कितनी हताश और निराश है। पश्चिम बंगाल में भाजपा हारी है, यूपी में भी भाजपा को हराना है। यूपी में अब खेला होबे, भाजपा का खदेड़ा होबे।

जनसभा को संबोधित करते हुवे अखिलेश यादव ने कहा कि ममता बनर्जी के यहां आते ही ना केवल भाजपा हारेगी। उन्होंने कहा कि आज  छठवें चरण का मतदान है। जब सातवें चरण में जब वोट पड़ेगा तब भाजपा का सफाया हो जाएगा। पूर्वांचल की जनता भाजपा को माफ नहीं करेगी बल्कि साफ करेगी। जनता सपा सरकार बनाने का मन बना चुकी है। अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हम पूर्वांचल का अभूतपूर्व विकास करेंगे।

जनसभा को संबोधित करते हुवे शिवपाल यादव ने कहा  कि जनता के कहने पर और भाजपा को हराने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ मतभेद खत्म किए हैं। उन्होंने कहा कि अब जनता की बारी है कि भाजपा को सत्ता से हटाएं। सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने महंगाई और बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों पर भाजपा को घेरा। कहा कि जब मैं अरविंद राजभर के नामांकन में जा रहा था तब भाजपा के गुंडों ने हमारे ऊपर जानलेवा हमला किया। मैंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा मैं रहूं या न रहूं सामाजिक न्याय के आंदोलन को जारी रखना।

pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

2 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

2 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

23 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 day ago