शाहीन बनारसी
वाराणसी: आज छठवे चरण का मतदान खत्म हो चूका है। अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अंतिम चरण का मतदान बाकी है। इस अंतिम चरण में वाराणसी का चुनाव होना है। प्रधानमन्त्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पर विपक्ष कोई कमी नही छोड़ना चाहता है और पूरी ताकत झोके हुवे है। इसी क्रम में आज रिंग रोड के निकट एढे ग्राम में सपा की एक जनसभा आयोजित हुई जिसमे सपा मुखिया अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, जयंत चौधरी, ओमप्रकाश राजभर और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल हुई।
जनसभा को संबोधित करते हुवे अखिलेश यादव ने कहा कि ममता बनर्जी के यहां आते ही ना केवल भाजपा हारेगी। उन्होंने कहा कि आज छठवें चरण का मतदान है। जब सातवें चरण में जब वोट पड़ेगा तब भाजपा का सफाया हो जाएगा। पूर्वांचल की जनता भाजपा को माफ नहीं करेगी बल्कि साफ करेगी। जनता सपा सरकार बनाने का मन बना चुकी है। अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हम पूर्वांचल का अभूतपूर्व विकास करेंगे।
जनसभा को संबोधित करते हुवे शिवपाल यादव ने कहा कि जनता के कहने पर और भाजपा को हराने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ मतभेद खत्म किए हैं। उन्होंने कहा कि अब जनता की बारी है कि भाजपा को सत्ता से हटाएं। सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने महंगाई और बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों पर भाजपा को घेरा। कहा कि जब मैं अरविंद राजभर के नामांकन में जा रहा था तब भाजपा के गुंडों ने हमारे ऊपर जानलेवा हमला किया। मैंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा मैं रहूं या न रहूं सामाजिक न्याय के आंदोलन को जारी रखना।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी के सबसे बड़े सामूहिक हत्याकांड जिसमे एक ही परिवार के पांच…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में पानी टंकी के पास उस वक्त…
मो0 सलीम वाराणसी: लोहता थाने में तैनात 2023 बैच की महिला सब-इंस्पेक्टर रेणु विश्वकर्मा का…
अनुपम राज वाराणसी: फूलपुर पुलिस ने चोरी के मामलों में वांछित अभियुक्त चन्दन सोनी को…
शफी उस्मानी वाराणसी: बुधवार को छठ महापर्व की पूर्व संध्या पर असि घाट से संत…
ए0 जावेद वाराणसी: पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा छठ पर्व के अवसर पर गंगा घाटों…