टीम PNN24 न्यूज़
डेस्क: 5 राज्यों में हुवे विधानसभा चुनावों के परिणामो का आज दिन है। उत्तर प्रदेश की 403 सीट, पंजाब की 117 सीट, उत्तराखंड की 70 सीट, गोवा की 40 सीट तथा मणिपुर की 60 सीट पर मतगणना का कार्य जारी है। शुरूआती रुझान आने शुरू हो गए। इस दरमियान 403 सीट के रुझानो में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है।
वही ज़हुराबाद सीट पर ओमप्रकाश राजभर भी 8 हज़ार मतो से आगे चल रहे है. राजभर सुबह से इस सीट पर पीछे चल रहे थे. मगर अब 13वी राउंड में राजभर आगे निकल गए है और 10 हज़ार से अधिक मतो से आगे चल रहे है. वही गाजीपुर सदर में भाजपा को कड़ी टक्कर मिल रही है. यहाँ भाजपा केवल 2 हज़ार 500 मतो से आगे चल रहे है जबकि यहाँ केवल अभी 6वा राउंड तक गिना गया है. जबकि मुहमदाबाद में 9वी राउंड में भाजपा मन्नू अंसारी से 9 हज़ार 500 के करीब वोट से पीछे है.
सबसे बड़ी जीत भले भाजपा नोयडा में हासिल करती हुई दिखाई दे रही है. मगर अब्दुल्लाह आज़म 20 हज़ार से अधिक मतो से आगे चल रहे है. जबकि आज़म खान भी अपनी जीत की राह सुनिश्चित कर चुके है और 50 हज़ार से अधिक मतो से आगे चल रहे है. सिराथू में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या 3 हज़ार वोटो से पीछे चल रहे है.
वाराणसी की बात करे तो 7वे चरण की मतगणना की स्थिति इस प्रकार है:
कैंट-
8 चक्र के बाद कुल प्राप्त मत
वाराणसी दक्षिणी
8 चक्र के बाद कुल प्राप्त मत
वाराणसी उत्तरी
14 चक्र के बाद कुल प्राप्त मत
सेवापूरी से भाजपा के प्रत्याशी आगे है। वही अजगरा से भी भाजपा आगे चल रही है। शिवपुर से अनिल राजभर आगे चल रहे है। इसमें सबसे बड़ी खबर ज़मानिया और मुहमदाबाद सीट से है जहा भाजपा पीछे चल रही है और सपा गठबंधन आगे है। मतगणना का कार्य जारी है। हर एक मतगणना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। शुरूआती रुझान भाजपा को दिखा रहे है। नोयडा से पंखुड़ी पाठक भारी मतो से पीछे चल रही है। फाजिलनगर से भाजपा को पीछे छोड़ सपा के स्वामी प्रसाद मौर्या आगे चल रहे है। इस बीच सबसे बड़ी खबर है कि सिराथू से केशव प्रसाद मौर्या पीछे चल रहे है। साथ ही प्रयागराज में नंदी भी पीछे चल रहे है।
उत्तर प्रदेश (403 सीट)
पंजाब (117 सीट)
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…