Morbatiyan

एग्जिट पोल पर तारिक़ आज़मी की मोरबतियाँ: क्या मुह के बल गिरेगा आपके पसंदीदा चैनल का ये एग्जिट पोल, क्या कहती है ज़मीनी हकीकत इससे हो जाए रूबरू

तारिक़ आज़मी

चुनाव समाप्त हो चुके है। कल आपको इस समय तक रिज़ल्ट सामने होंगे कि किसके सर पर सजा है ताज और कौन रह गया है बेताज। किसको आवाम ने बनाया है मसनदनशी तो किसको दिया है फिर मिलेंगे का आश्वासन। 7 मार्च को चुनावों के अंतिम मतदान के महज़ दो घंटो के बाद ही आपके पसंदीदा चैनलों ने भीड़ लगा लिया। सबके सब एक होड़ मचा रहे थे कि कौन सबसे ज्यादा सत्तारूढ़ दल को सीट जितवा रहा है। इस एग्जिट पोल को देख कर कुछ बेवजह की खुशियों में डूब पड़े तो कुछ बेवह के गम में सराबोर हो चुके है। मगर शायद आपको पता नही होगा कि पिछले 20 सालो में अब तक 37 मर्तबा एग्जिट पोल मुह के बल गिर चुके है।

अब आप इसी बार देखे कि ज़मीनी हकीकत से कोसो दूर होकर सोमवार को आपका पसंदीदा चैनल एग्जिट पोल दिखा रहा था। इतनी ख़ुशी कि साहब कोई स्टूडियो में ट्रैक्टर चला रहा था तो कोई ऐसे लेफ्ट राईट कर रहा था कि चड्ढी बेचने का स्टाल लगा हुआ हो। हर चरण के लिए भी कुछ दावे सामने आ रहे थे। कुल एक दर्जन क्षेत्रीय और राष्ट्रीय चैनलों ने अपने अपने एग्जिट पोल जारी किये थे और लगभग सभी सत्ता की वापसी का दावा कर रहे थे। मगर इन सबके बीच दो एग्जिट पोल ऐसे भी आये है जिनका मानना है कि इस बार यूपी की सत्ता समाजवादी पार्टी संभालेगी।

पहले हम आपको इसके मुताल्लिक बताते चलते है। सर्वे में देशबंधु के एग्जिट पोल में कहा गया है कि समाजवादी पार्टी अपने गठबंधन दलों के साथ सरकार बनाएगी। उसके अनुसार सपा को साफ़ साफ़ बहुमत मिल रहा है। वही सपा का भी दावा कुछ ऐसा ही है। इसके अलावा एक अन्य सर्वे ने भी सपा की सरकार बनने का दावा किया है। 4-पीएम और द पॉलिटिक्स डॉट इन का अनुमान है कि अखिलेश यादव सरकार बनाने में सफल होंगे। इस सर्वे के अनुमान है कि सपा को 238 सीटें मिलेंगी जबकि भाजपा 157 सीटें पर ही सिमट कर रह जाएगी। जहा देशबंधु का सर्वे समाजवादी पार्टी को 228 से 244 सीटें मिलने का दावा कर रहा है और भाजपा को अधिकतम 150 सीटें दे रहा है। इन सभी सर्वे के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया का दावा है कि सपा गठबंधन को 300 सीटें मिलेंगी।

नतीजे कल इस वक्त तक आपके सामने होंगे। आपको पता होगा कि कौन जीता और कौन हारा। किसको आवाम ने मसनदनशी बना रही है। तो किसको अगले बार का वायदा कर रही है। मगर टीआरपी की जंग में महज 1 फीसद से भी कम वोटरों के नज़रिये को देख कर कैसे अंदाज़ लगाया जा सकता है कि पूरा विधानसभा किस तरफ जा रहा है। अब आपको एक छोटा सा उदहारण देता चलता हु। एक खबरिया चैनल का सर्वे मैं देख रहा था। वह सीट के अनुसार भी बाते कर रहे थे। उन्होंने एकतरफा जीत वाराणसी दक्षिणी और कैंट में भाजपा की कर दिया। जबकि ज़मीनी हकीकत एकदम अलग है। दक्षिणी में जहा किशन दीक्षित ने ज़बरदस्त मुकाबला किया है और अजीत सिंह ने भी बढ़िया चुनावी समीकरण बिगाड़ा है। तो वही कैंट में कांग्रेस की ने ज़बरदस्त टक्कर जहा भाजपा को दिया है, वही सपा की पूजा यादव ने भी सियासी समीकरण जमकर बिगाड़े है।

तारिक़ आज़मी
प्रधान सम्पादक
PNN24 न्यूज़

फिर ऐसी स्थिति में कोई कैसे किसी एक प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित मान सकता है ये समझ से परे है। मगर टीआरपी की जंग ज़बरदस्त है। किसी को भी जीत दिलवा सकती है। अब किसकी जवाबदेही बनेगी इसके ऊपर। शायद किसी की भी नही बनती है। वरना पिछले दो दशक में 37 मर्तबा मुह के बल गिरने वाला एग्जिट पोल आपसे दावा कर सकता है कि वह ही एक्जैकट पोल है। आप मान भी लेंगे क्योकि चैनल पसंदीदा है। अब कौन कितना सच इसमें परोस के आपके सामने लाया है कौन कितना झूठ। इसके आकड़ो को आप समेटते हुवे रात को आराम से सोये सुबह आपको रुझान मिलेंगे और शाम तक आपको निष्कर्ष मिल जाएगा। कल फिर रात को मिलते है। फर्क थोडा सा रहेगा सिर्फ कि कही ख़ुशी रहेगी तो कही गम।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

2 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

2 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

2 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

2 days ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

2 days ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

2 days ago