आदिल अहमद
कानपुर: नगर की 10 विधानसभा सीटों में तीन सीट पर सपा ने शानदार जीत हासिल किया है। ये तीनो सीट मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र की है जिसमे एक सीट पर दो बार से भाजपा काबिज़ रही है। मगर इस बार इस चक्र को सपा ने तोड़ दिया है। वही सोलंकी परिवार ने अपनी परम्परागत सीट बरक़रार रखा है।
इन तीन सीट में दो सीट ऐसी थी जिसमे दो दो मुस्लिम प्रत्याशी होने के बाद भी मुस्लिम समाज का वोट जिताऊ प्रत्याशी को गया और वह सीट जीत गए। ये तीन सीट सीसामऊ और कैंट और आर्यनगर सीट थी। जिसमे से सीसा मऊ और कैंट से दो दो मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में ताल ठोक रहे थे।
इसी तरह कैंट सीट से कांग्रेस के मौजूदा विधायक सोहिल अख्तर अंसारी चुनाव मैदान में थे लेकिन यहां पर मुस्लिम वोटरों ने जिताऊ उम्मीदवार सपा के प्रत्याशी मोहम्मद हसन रूमी को माना और अधिकांश वोट सपा को ट्रांसफर किया। वह भी तब जब कांग्रेस प्रत्याशी सोहिल अख्तर अंसारी का इस सीट पर उनकी अंसारी बिरादरी का वोट सबसे ज्यादा था, उसने भी मोहम्मद हसन रूमी को वोट दिया। यह सीट पिछले विधानसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन की वजह से कांग्रेस के खाते में चली गई थी।
इस बार सपा ने जीत दर्ज की। आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिमों के पास सपा और कांग्रेस प्रत्याशियों में किसी एक को चुनना था। यहां पर कांग्रेस से प्रमोद जायसवाल लड़ रहे थे तो सपा से मौजूदा विधायक अमिताभ बाजपेई चुनाव मैदान में थे। मुस्लिमों ने यहां पूरा वोट अमिताभ बाजपेई के खाते में शिफ्ट कर दिया। यही वजह थी कि मतगणना में सुबह से दोपहर तक जहां भाजपा के सुरेश अवस्थी सपा के अमिताभ बाजपेई से आगे चल रहे थे, वहीं दोपहर बाद जब मुस्लिम बहुल इलाकों के बूथों के वोट गिने जाने लगे तो अमिताभ बाजपेई बढ़त लेने लगे और करीब आठ हजार वोट से जीत गए।
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस का एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है। जहा एक…
सबा अंसारी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल…
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…