Accident

गोला से शाहजहांपुर जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, दर्जनों यात्री हुए घायल

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले में शाहजहांपुर से गोला जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से आनन-फानन में यात्रियों को बस से निकालकर 108 एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी भिजवाया।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार की अहल-ए-सुबह एक रोडवेज बस में लगभग 40 यात्रियों को भरकर गोला से शाहजहांपुर जा रही थी कि रास्ते में मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के शंकरपुर चौराहा के पास एक डीसीएम को साइड देने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पास ही सड़क किनारे 10 फुट गहरी खाई में जा गिरी। बस के खाई में गिरते ही बस में चीख-पुकार मच गई। वही मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को बस के गिरने की सूचना दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से बस में सवार यात्रियों को बामुश्किल बाहर निकाला जिसके बाद 108 एंबुलेंस की सहायता से बस में सवार लगभग 25 घायल यात्रियों को मोहम्मदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने 10 यात्रियों की हालत गंभीर देखते हुए उनको जिला अस्पताल शाहजहांपुर और लखीमपुर कर दिया। वही बस में सवार यात्री शाहजहांपुर गोला हरियाणा व मोहम्मदी के बर्बर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

3 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

6 hours ago