National

देखे पश्चिम बंगाल विधानसभा में हुवे हाथापाई का वीडियो भाजपा के 5 एमएलए हुवे निष्काषित टीएमसी विधायक असित मजुमदार के नाक पर लगी मारपीट में चोट

तारिक खान

पश्चिम बंगाल विधानसभा में आज सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी पार्टी बीजेपी के विधायक मारपीट पर उतर आए। इस दरमियान तृणमूल विधायक असित मजूमदार को इस मारपीट में नाक पर चोट लगी है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि विपक्ष के नेता, सुवेंदु अधिकारी ने उन्हें मुक्का मारा। वहीं हंगामे के बाद इस पूरे साल के लिए सुवेंदु अधिकारी और चार अन्य बीजेपी विधायकों को निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल बीजेपी विधायक राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर सदन में बोलने की मांग कर रहे थे। इसी बीच मारपीट शुरू हो गई। बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय और प्रवक्ता शहजाद जय हिंद सहित कई नेताओं द्वारा इस मारपीट की एक वीडियो भी साझा की गई। जिसमें कई विधायक हाथापाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

दूसरी तरफ बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में नरक। बंगाल के राज्यपाल के बाद, टीएमसी विधायकों ने अब मुख्य चीफ मनोज तिग्गा सहित बीजेपी विधायकों पर हमला किया। क्योंकि वे सदन में रामपुरहाट हत्याकांड पर चर्चा की मांग कर रहे थे। क्या छुपाना चाहती हैं ममता बनर्जी?

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

3 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

5 hours ago