सरताज खान
लोनी: प्रदेश में भाजपा सरकार की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है। इस दरमियान नई सरकार को चुनौती देने के लिए अपराधियों ने भी कमर कस लिया है। आज एक दुस्साहसिक घटना गाज़ियाबाद में दिनदहाड़े फ़िल्मी अंदाज़ में हुई जिसमे बदमाशो ने असलहो के बल पर पेट्रोल पम्प कर्मियों से 25 लाख रुपया लूट की घटना को अंजाम दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी पवन कुमार, एसपी ग्रामीण डॉ0 ईरज राजा, एएसपी सदर आकाश पटेल फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि तीन बदमाशों द्वारा पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 25 लाख रुपए लूटने की सूचना मिली है। बदमाशों द्वारा तीन राउंड गोलियां भी चलाई गई। घटना के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच समेत तीन टीमें गठित की गई हैं। बदमाशों को ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
गौरतलब हो कि अभी हाल ही में आरडीसी इलाके में बदमाशों ने एक गोल्ड फाइनेंस करने वाली कंपनी में घुसकर करीब 10 लाख से ज्यादा की लूट को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. जिसमें साढे़ पांच लाख से ज्यादा का सोना और साढे़ चार लाख से ज्यादा का कैश शामिल है. गाजियाबाद पुलिस के अनुसार दो बदमाश बेखौफ तरीके से दुकान के अंदर आते हैं और दुकान में मौजूद कर्मचारियों को हथियारों के बल पर अलमारी की चाबी छीन लेते हैं. अलमारी में रखे चार लाख अस्सी हजार कैश और पांच लाख अस्सी हजार का सोना भी बदमाश लूट कर ले गए.
समाजवादी पार्टी ने कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल
समाजवादी पार्टी ने आज हुई इस घटना पर प्रदेश सरकार को घेरते हुवे कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. सपा ने ट्वीट किया है कि “बेखौफ अपराधी, बेसुध सरकार अपराधियों के आतंक से मुश्किल में जान! गाजियाबाद में दिनदहाड़े हथियारों के बल पर पेट्रोल पंप से 25 लाख की लूट। आउट ऑफ कंट्रोल लॉ एंड ऑर्डर को ऑर्डर में लाने के लिए ठोस कार्रवाई करे सरकार।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…