Ballia

देवरिया में कैश वैन लूटने का प्रयास हुआ असफल, सिक्योरिटी गार्ड की गोली से एक बदमाश घायल बदमाश की गोली से कम्पनी का एक कर्मचारी घायल

मुकेश यादव

देवरिया: देवरिया के कोतवाली थाना क्षेत्र के बजाजी गली के निकट आज सोमवार दोपहर साढ़े बारह बजे बदमाशों ने पैसे लेकर बैंक जा रहे एक कंपनी की वैन लूटने का प्रयास किया। दोनों ओर से हुई फायरिंग में कंपनी का एक कर्मचारी और एक बदमाश भी घायल हो गया। फरार दो अन्य बदमाशो की पुलिस तलाश कर रही है।

बताया जा रहा है कि कारोबारियों से रुपये कलेक्ट कर बैंक में जमा करने वाली कंपनी सीएमएस के पांच कर्मचारी कैश वैन में सवार होकर दोपहर में शहर के बरहज गली में पहुंचे। जहां पर कुछ व्यापारियों से करीब तीस लाख रुपये का कलेक्शन कर एचडीएफसी बैंक में जमा करने के लिए जाने की तैयारी में जुटे थे। इसी बीच एक व्यापारी से रुपयों भरा बैग लेकर कंपनी कर्मचारी कोल्हुआ थाना मदनपुर निवासी प्रभुनाथ पाण्डेय जैसे ही वैन की तरफ बढ़ने लगा तभी बाइक सवार तीन बदमाश मास्क और हेलमेट लगाए पहुंचे और बैग छिनने लगे।

बैग छीनने का प्रभुनाथ ने विरोध किया तो एक बदमाश ने उसे पिस्टल से पेट में गोली मार दिया। जिससे वह घायल होकर मौके पर गिर पड़ा और छटपटाने लगा। यह देख सीएमएस कंपनी में गार्ड योगेन्द्र तिवारी बदमाशों से उलझने लगा और जब एक बदमाश ने योगेंद्र तिवारी पर पिस्टल ताना तो गार्ड ने अपनी दो नाली बंदूक से एक बदमाश के पैर में गोली मार दी। जिससे वह घायल होकर मौके पर गिर पड़ा और छटपटाने लगा। अपने साथी को घायल देख अन्य बदमाश फरार हो गए। जबकि गोली से घायल बदमाश शिवम सिंह निवासी भदिला दोयम थाना मदनपुर को लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद घायल कस्टोडियन व बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस फरार दो बदमाशो की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

2 hours ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

21 hours ago