UP

धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व, शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी (पलिया)। हिंदुओ का प्रमुख महाशिवरात्रि का पर्व पूरे उत्तर प्रदेश में धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया गया। वहीं पलिया सहित पूरे लखीमपुर खीरी जिले में मंगलवार को धूमधाम व श्रद्धा के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया है।

सुबह 4:00 बजे से ही जहां पलिया के पांडे बाबा मंदिर, मेला सिंह चौराहा स्थित शिव मंदिर, सहित अन्य पलिया संपूर्णानगर गोला सहित अन्य जिले के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। भक्तों ने कतारबद्ध होकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन करते नज़र आये। जहां श्रद्धालुओं ने दूध, गंगाजल, शहद, दही आदि से शिवलिंग का जलाभिषेक करने के बाद फूल, बेलपत्र, भांग, धतूरा, गन्ना और बेर, फल, मिष्ठान आदि अर्पित कर पूजा अर्चना की।

शहर के प्राचीन भुइफोरवानाथ मंदिर में बुधवार सुबह 4:00 बजे ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी नज़र आई। इसके अलावा दूर-दूर से आए कांवड़ियों ने पवित्र नदियों से लाए गए जल से शिवलिंग का जलाभिषेक किया। इस दौरान मंदिर घंटा, घड़ियाल और शंख ध्वनि और हर-हर महादेव, बम भोले के जयघोष से गूंजते रहे। वही इस मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर लगातार स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

11 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

13 hours ago