शिखा प्रियदर्शिनी
फिल्म ‘आशिकी-2’ में अपनी आवाज़ का जादू बिखेर कर हर किसी को अपना दीवाना बनाने वाले सिंगर अंकित तिवारी का नाम आज भी संगीत की दुनिया में एक बड़ा नाम है। 2010 में हबीब फैसल की फिल्म ‘दो दूनी चार’ से संगीत की दुनिया में कदम रखने वाले अंकित तिवारी महज चार सालों में ही पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो गए थे।
हालांकि करियर के पीक पर यानी 2014 में उनके साथ एक ऐसी घटना हुई, जिसने उन्हें अंदर से तोड़कर रख दिया। इस घटना का असर इस कदर हुआ कि अंकित तिवरी ने 2015 के बाद कोई गाना नहीं गाया। अब अंकित तिवारी एक टीवी शो के माध्यम से रुपहले पर्दे पर वापसी करने वाले है। 8 साल सीन-ए-जगत की दुनिया से दूर रहने वाले अंकित तिवारी के साथ ऐसी कौन सी घटना घटी थी जिसके कारण वह अन्दर से इतना टूट गए थे, जानने के लिए सभी बेताब रहते है।
मुंबई आने के बाद अंकित तिवारी की मुलाकात प्रदीप सरकार से हुई। प्रदीप सरकार उस समय अपनी अपकमिंग फिल्म पर काम कर रहे थे। हालांकि किन्ही कारणों से उनकी फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई और सरकार ने अंकित तिवारी को जिंगल पर काम करने का मौका दे दिया। जिंगल के साथ ही अंकित तिवारी ने टीवी प्रोग्राम के लिए म्यूज़िक बनाना भी शुरू कर दिया। हालांकि अंकित को फिल्मों के लिए गाना गाने का मौका तब मिला जब उनकी मुलाकात हबीब फैसल से हुई। अंकित तिवारी ने बैक-टू-बैक ‘आशिकी 2’,‘तेरी गलियां’, ‘सुन रहा है ना तू’ जैसे गाने गाए।
‘आशिकी 2’ से प्रसिद्ध हुए अंकित तिवारी 2014 में अपने करियर के पीक पर थे। लेकिन 9 मई 2014 को अंकित तिवारी की प्रेमिका ने संगीतकार पर बलात्कार के आरोप लगा दिए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वहीं उनके भाई पर इल्जाम लगाया गया था कि वह जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। दोनों भाईयों पर केस चलता रहा और तीन साल बाद यानी 2017 में सबूतों की कमी के कारण अंकित तिवारी और उनके भाई दोनों को मुंबई सत्र न्यायालय ने सभी आरोपों से बरी कर दिया। आरोपों से बरी होने एक साल बाद यानी 2018 में अंकित तिवारी ने कानपुर में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार पल्लवी शुक्ला से शादी की। हालांकि खुद पर लगे आरोपों ने उन्हें इस कदर तोड़ दिया था कि अंकित तिवारी ने कई सालों तक गाना नहीं गाया। अब आठ सालों बाद वह वापस कमबैक करने की कोशिश कर रहे हैं और इसी सिलसिले में उन्होंने फरवरी 2022 में अपनी पत्नी पल्लवी तिवारी के साथ स्टारप्लस के शो स्मार्ट जोड़ी का हिस्सा बनने का फैसला किया है।
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की शाही जामा मस्जिद को श्रीहरिहर मंदिर बताने को लेकर पहली…
मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में बुधवार यान 20…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…
ईदुल अमीन वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…