National

बरेली: कूड़े गाडी में मिले बैलेट पेपर से भरे तीन बक्से को देख सपाइयो ने काटा जमकर ग़दर, बोले डीएम होगी मामले की जाँच

आफताब फारुकी

बरेली: उत्तर प्रदेश में चुनाव संपन्न हो चुके है। इसके बाद अब कल 10 मार्च गुरूवार को मतगणना होनी है। इसके बीच ईवीएम सुरक्षा एक बार फिर सवालो के घेरे में आती हुई दिखाई दे रही है। विपक्ष चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर बड़ा सवाल उठा रहा है। मामला बरेली जनपद का है जहा बहेड़ी नगर निगम की कचरा ढोने वाली गाड़ी से मतपत्र सपा कार्यकर्ताओं ने पकड़े हैं।

गाड़ी में तीन संदूक बिना सील लगे हुए पाए गए हैं। मतपत्र मिलने पर पूर्व मंत्री सजल इस्लाम ने कहा है कि उन्होंने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। इस दरमियान भाजपा को छोड़ अन्य सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा काट दिया और आरोप लगाया कि भाजपा ने साजिश के तहत बैलेट पेपर भेजा है। प्रकरण कल मंगलवार की शाम 5:00 बजे के करीब का है जब बहेड़ी नगर निगम की कचरा ढोने वाली एक गाड़ी से मतपत्रों से भरे तीन संदूक आए थे, जिनमें सील नहीं लगी हुई थी।

गाड़ी को देखकर सपाइयों ने हंगामा काटा और मौके पर रोक लिया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मतगणना स्थल गेट पर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। सपा कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों ने पूरे मतगणना स्थल को घेर लिया और कहा कि जब तक इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम अपने घर वापस नहीं जाएंगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं सपा नेताओं ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है। फिलहाल बैलेट पेपर से भरे 3 बक्सों को अब जिलाधिकारी ऑफिस में बने स्ट्रांग रूम भेज दिया गया है। इस दौरान सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में फोर्स भी मौजूद रही।

मामले की गंभीरता को देखते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव चरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी, जिला महासचिव सतेंद्र सिंह यादव, पूर्व मंत्री व भोजीपुरा से सपा प्रत्याशी शहजिल इस्लाम, पूर्व मंत्री व बहेड़ी से सपा प्रत्याशी अताउर रहमान, शहर के सपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल समेत सैकड़ो की संख्या में सपा नेता समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद हंगामा और जमकर नारेबाजी शुरू हो गई। पूर्व मंत्री व भोजीपुरा से सपा प्रत्याशी शहजिल इस्लाम ने मामले की शिकायत तत्काल फोन पर चुनाव आयोग से करते हुए इसे भाजपा की साजिश बताते हुए जांच के साथ कार्रवाई की मांग की।

मतगणना स्थल के बाहर बैलेट पेपर से भरे संदूक मिलने और सपा नेताओं द्वारा हंगामा करने की सूचना जब जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण को लगी तो वह भी मतगणना स्थल की ओर भागे। जिसके बाद एसएसपी ने बवाल के डर से कई थानों की फोर्स को वहां पर बुला लिया और मतगणना स्थल पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। किसी तरह अफसरों ने प्रत्याशी और नेताओं को समझाया। इस दौरान पता चला कि इन बक्सों को जिलाधिकारी ऑफिस में बने स्ट्रांग रूम में जाना था लेकिन गलती से ट्रक मतगणना स्थल पर आ गया। सपा नेताओं बहेड़ी एसडीएम के खिलाफ साजिश के तहत लापरवाही करने के मामले में जांच के साथ कार्रवाई की मांग की है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

13 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

15 hours ago