तारिक़ खान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में आज छठवे चरण का मतदान संपन्न हो चूका है। शाम 5 बजे तक उत्तर प्रदेश के बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बलरामपुर, अंबेडकरनगर और बलिया की 57 सीटों पर मतदान में 53.31 फीसदी मतदान हो गया है। इस दरमियान सबसे ज्यादा अंबेडकर नगर में पोलिंग हुई है।
आज पोलिंग के दरमियान सपा ने आरोपों की झड़ी लगाई है। इसी दरमियान देवरिया में भाजपा कार्यकर्ता पर ईवीएम का वायर तोड़ दिए जाने का आरोप है। तो बलिया के बेल्थरारोड स्थित एक मतदान केंद्र पर ग्राम प्रधान द्वारा बूथ पर बैठ कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव डालने का आरोप सपा ने लगाया। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि बलरामपुर सदर से भाजपा प्रत्याशी पलटू राम शिवपुर महंत पोलिंग बूथ पर पहुंच कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकी दी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
इसी क्रम में बस्ती के रुधौली विधानसभा क्षेत्र के अमरौली सुमाली में वोट देने के बाद मतदान केंद्र के पास बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह कई दिनों से बीमार थे। कुशीनगर जिले की कुशीनगर विधानसभा 333 के बूथ संख्या 347 पर समाजवादी पार्टी ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया है। साथ ही सपा का आरोप है कि अंबेडकर नगर जिले की आलापुर विधानसभा 279 के बूथ संख्या 355 पर भी फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में शाम 5 बजे तक कुल मतदान की स्थिति इस प्रकार रही
फारुख हुसैन डेस्क: डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को हरा कर अमेरिकी राष्ट्रपति पद का…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी के सबसे बड़े सामूहिक हत्याकांड जिसमे एक ही परिवार के पांच…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में पानी टंकी के पास उस वक्त…
मो0 सलीम वाराणसी: लोहता थाने में तैनात 2023 बैच की महिला सब-इंस्पेक्टर रेणु विश्वकर्मा का…
अनुपम राज वाराणसी: फूलपुर पुलिस ने चोरी के मामलों में वांछित अभियुक्त चन्दन सोनी को…
शफी उस्मानी वाराणसी: बुधवार को छठ महापर्व की पूर्व संध्या पर असि घाट से संत…