Ballia

भाजपा सरकार बनते ही अब्बास अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, हेट स्पीच के मामले में चार और धाराएं बढ़ाई गई

मुकेश यादव

मऊ। यूपी में भाजपा सरकार बनते ही मुख्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ने लगी है। हेट स्पीच के मामले में चार धाराएं और बढ़ाई गई है। बता दे कि 3 मार्च को थाना कोतवाली के अंतर्गत पहाड़पुर क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान बाहुबली मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी ने बयान दिया था कि उनकी अखिलेश यादव से बात हो गई है और सरकार बनने के बाद अधिकारियों के 6 महीने तक ट्रांसफर रोक दिए जाएंगे और उनका हिसाब-किताब किया जाएगा।

इस मामले में चुनाव आयोग ने संज्ञान में लेते हुए उनके ऊपर 24 घंटे का प्रचार में रोक लगाने के साथ ही कोतवाली में उनके ऊपर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया था। उस समय दो धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसे चुनाव जीतने के साथ ही उन पर अलग से और 4 धाराएं बढ़ा दी गई है। फिलहाल चुनाव तो अब्बास जीत गए लेकिन सरकार उनकी नहीं बनी।

इसके साथ ही अब अब्बास अंसारी के सुर बदल गए है और मीडिया पर ही उनके बयान के साथ छेड़छाड़ करने का वह आरोप लगाते वह नजर आ रहे हैं। बताते चले कि हेट स्पीच मामले में 3 मार्च की रात मे अब्बास अंसारी ने कोतवाली थाना क्षेत्र के पहाडपुर मैदान में बयान दिया था, जिसमे उन्होंने हिसाब-किताब की बात कही थी। इस बयान पर चुनाव आयोग का निर्देश पाकर पुलिस ने 171 एच और 506 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया था। अब सरकार भाजपा की बनने के बाद जहा अब्बास के सुर बदले दिखाई दे रहे है वही पुलिस ने विवेचना में 186, 189, 153  ए, 120 बी आईपीसी की बढ़ोतरी किया है।

pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

1 hour ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

2 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

10 hours ago