फारुख हुसैन
लखनऊ. यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (यूपीडब्लूजेयू) की ओर से सरकारी बसों में यात्रा करने वाले राज्य व जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सीट उपलब्ध कराने संबंधी मांग पर राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने आदेश जारी किया है।
गौरतलब है कि इसी सप्ताह सोमवार को यूपीडब्लूजेयू अध्यक्ष टीबी सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) प्रबंध निदेशक आर पी सिंह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा था. यूपीडब्लूजेयू ने प्रदेश की सरकारी बसों में राज्य मुख्यालय व जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सीट मिलने में होने वाली दिक्कतों के बारे में बताते हुए इस संबंध में जरूरी निर्देश जारी करने की मांग की थी।
अध्यक्ष टीबी सिंह ने कहा कि जनरथ सहित सभी सेवाओं की बसों में पत्रकारों को अपने लिए आरक्षित सीट हासिल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने इस आशय का आदेश जारी करने के लिए परिवहन निगम एमडी को धन्यवाद दिया है।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…