आफताब फारुकी
लखनऊ: रफ़्तार के कहर ने एक तेज़ तर्रार इस्पेक्टर की साँसों को रोक दिया। सडको पर दौड़ते यमराज रूप एक ट्रक से हुई कार की दुर्घटना में इस्पेक्टर सैरपुर की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखचे उड़ गए। सुचना मिलते ही पहुची पुलिस ने इस्पेक्टर संजय सिह को आनन् फानन में ट्रामा सेंटर पहुचाया जहा चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना के सम्बन्ध में जाँच कर रही है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कुछ महीने पहले मड़ियांव और काकोरी क्षेत्र के कुछ इलाकों को मिलाकर सैरपुर थाने का गठन किया था। यूपी में विधानसभा चुनाव के कारण नए थाना का उद्घाटन नहीं हो सका। सोमवार को चुनाव खत्म होने के बाद थाने का उद्घाटन होना था। संजय कुमार नए थाने के लिए पुलिस अफसरों को पर्सनल तौर पर आमंत्रित कर रहे थे। शनिवार देर रात सड़क पर उनकी सरकारी गाड़ी खराब हो गई थी। जानकारी के अनुसार भिठौली क्रॉसिंग के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, संजय कुमार मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले थे। वह 2001 बैच के थे। उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं। संजय कुमार की मौत की खबर की जानकारी मिलते ही उनकी पत्नी और बेटियों का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है। संजय कुमार की मौत की खबर सुनकर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर समेत कई पुलिस अधिकारी देर रात ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा की आवाज बहुत तेज थी। जब लोग कार के पास पहुंचे, तो देखा कि ट्रक का एंगल कार का शीशा तोड़ते हुए इंस्पेक्टर के सीने में घुस गया था।
आफताब फारुकी डेस्क: क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने वीडियो जारी कर के…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट-गुलरिया चीनी मिल के 18वें गन्ना पेराई…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बन्द पड़े और घाटे में चल…
तारिक आज़मी वाराणसी: मेल और मुहब्बत की नगरी बनारस जो अपनी सुबह के लिए मशहूर…
ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…
शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…