शाहीन बनारसी
आज लफ्जों के जादूगर साहिर लुधियानवी की 101वीं जन्मतिथि है। साहिर लुधियानवी एक ऐसी शख्सियत है, जो तारुफ़ के मोहताज़ नहीं। शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा, जो साहिर लुधियानवी जैसे शख्सियत से वाकिफ न हो। यूँ तो साहिर को इस दुनिया-ए-फानी से रुखसत हुए कई साल गुज़र गये है, मगर जब भी हम उनके लिखे गीत सुनते है तो उनकी यादें ताज़ा हो जाती है और वो हमारे दिलो में जिंदा होते है। साहिर लुधियानवी, जिनके गीतों को आज सभी के लब गुनगुनाते है, आइये हम आपको लफ्ज़ो से खेलने वाले साहिर लुधियानवी के ज़िन्दगी के कुछ पहलु से रूबरू करवाते है।
साहिर लुधियानवी की पैदाइश आज ही के दिन यानी के 8 मार्च को लुधियाना में हुआ था। यूँ तो साहिर एक जागीरदार घराने में पैदा हुए थे और अच्छे परिवार से ताल्लुक रखते थे। मगर उनकी ज़िन्दगी काफी गरीबी और दिक्कतों में गुजरी। इसका कारण था उनके वालिदैन का अलग होना। दरअसल, उनके वालिद और वालिदा किन्ही कारणों से अलग हो गये थे और साहिर को अपने वालिदा के साथ रहना पड़ा। जिसके कारण उनकी ज़िन्दगी गरीबी और दिक्कतों में गुजरी। साहिर ने लुधियाना से ही तालीम हासिल की और कॉलेज के वक्त से ही वो शेरो शायरी के लिए पुरे कॉलेज में मशहूर हो गये थे। फिर साहिर के ज़िन्दगी में कुछ व्यक्तिगत समस्या ऐसी आई जिनके कारण उन्हें लुधियाना छोड़ कर लाहौर जाना पड़ा।
लुधियाना में ही शेरो शायरी के लिए मशहूर साहिर ने लाहौर आकर अपनी पहली कविता लिखी। यहाँ उन्होंने अपनी पहली कविता-संग्रह को छपवाया जिसका नाम था तल्खियाँ। लाहौर में साहिर सम्पादक भी बने रहे और उन्होंने सन 1945 में उर्दू-पत्र अदब-ए-लतीफ़ और शाहकार (लाहौर) का सम्पादन किया। इन पत्रिकाओं के अलावा उन्होंने द्वैमासिक पत्रिका का भी सम्पादन किया, मगर इस पत्रिका के संपादन के बाद साहिर लाहौर में कोई और पत्रिका का सम्पादन न कर सके और पाकिस्तान छोड़ कर चले गये। दरअसल, साहिर द्वारा संपादित द्वैमासिक पत्रिका सवेरा के किसी रचना को पाकिस्तान सरकार ने अपने विरुद्ध समझ लिया और साहिर के खिलाफ वारंट जारी कर दिया जिसके बाद साहिर दिल्ली चले आये और यहाँ पर भी साहिर कूछ ही दिनों रहे और यहाँ से भी वो मुंबई चले आये और यही रहने लगे। यहाँ पर उन्होंने प्रीतलड़ी और शाहराह का सम्पादन किया।
मुंबई आने के बाद साहिर ने फ़िल्मी जगत में अपनी एंट्री की और अपना पहला गीत लिखा। फिल्म का नाम था “जीने की राह।” साहिर के लिखे इस गीत से उन्हें सफलता और प्रसिद्धि न मिल पाई। उन्हें सफलता मिली फिल्म “नौजवान” में लिखे गीत से। इसके बाद साहिर ने फ़िल्मी दुनिया के कई फिल्मो को अपने गीत दिए और एक सफल गीतकार के रूप में जाने जाने लगे। उन्होंने हर तरह के गीतों पर अपनी कलम चलाई है। फिर चाहे वो गम के हो या ख़ुशी के, इज़हार-ए-इश्क हो या जुदाई के हर तरह के गीत साहिर ने लिखे और इस फ़िल्मी जगत के चमकते सूरज बन गये।
साहिर शब्दों के जादूगर एक सफल शायर और गीतकर तो बन चुके थे मगर उन्हें प्रेम में सफलता न मिल सकी। उन्हें दो बार इश्क हुआ मगर दोनों बार ही उन्हें उनका प्यार न मिल सका जिसके कारण उन्होंने शादी नहीं की थी और 59 साल की उम्र में इस चमकते सूरज ने इस दुनिया-ए-फानी से रुखसत हो गए. मगर आज भी वो अपने लिखे नज्मो, गजलो, शायरी और गीतों से हमारे दिलो में जिंदा है। उनके लिखे गीतों को पढ़कर ऐसा महसूस होता है जैसे वो उन पर बीत चुके है।
साहिर सिर्फ उर्दू अदब के अज़ीम शायर ही नहीं बल्कि फ़िल्मी जगत के एक ऐसे गीतकार रहे है. जिन्होंने सिनेमा जगत को बहुत ही बेहतरीन और खुबसूरत नगमो से गुलज़ार कर दिया है। साहिर ने मुहब्बत, हौसला, हिज्र और और गम जैसे हर तरह के गीतों पर अपनी कलम चलाई है और शेरो शायरी लिखे है। आइये लफ्जों के इस जादूगर के लिखे कुछ शायरी, ग़ज़ल और गीतों को पढ़ते है।
कभी कभी मेरे दिल में खयाल आता है
कि जैसे तू मुझे चाहेगी उम्र भर यूं ही
मायूस तो हूँ वा’दे से तिरे, कुछ आस नहीं कुछ आस भी है
मैं अपने ख़यालों के सदक़े, तू पास नहीं और पास भी है
हम ने तो ख़ुशी माँगी थी मगर, जो तू ने दिया अच्छा ही दिया
जिस ग़म का तअ’ल्लुक़ हो तुझ से, वो रास नहीं और रास भी है
पलकों पे लरज़ते अश्कों में, तस्वीर झलकती है तेरी
दीदार की प्यासी आँखों में, अब प्यास नहीं और प्यास भी है
सज़ा का हाल सुनाएँ जज़ा की बात करें
ख़ुदा मिला हो जिन्हें वो ख़ुदा की बात करें
उन्हें पता भी चले और वो ख़फ़ा भी न हों
इस एहतियात से क्या मुद्दआ की बात करें
हमारे अहद की तहज़ीब में क़बा ही नहीं
अगर क़बा हो तो बंद-ए-क़बा की बात करें
हर एक दौर का मज़हब नया ख़ुदा लाया करें
तो हम भी मगर किस ख़ुदा की बात करें
वफ़ा-शिआर कई हैं कोई हसीं भी तो हो चलो
फिर आज उसी बेवफ़ा की बात करें
अब कोई गुलशन ना उजड़े अब वतन आज़ाद है
रूह गंगा की हिमालय का बदन आज़ाद है
खेतियाँ सोना उगाएँ, वादियाँ मोती लुटाएँ
आज गौतम की ज़मीं, तुलसी का बन आज़ाद है
मंदिरों में शंख बाजे, मस्जिदों में हो अज़ाँ
शेख का धर्म और दीन-ए-बरहमन आज़ाद है
लूट कैसी भी हो अब इस देश में रहने न पाए
आज सबके वास्ते धरती का धन आज़ाद
साहिर ने फिल्म नया दौर, दीवार, काजल जैसी फिल्मो को अपने खुबसूरत गीत दिए है। इसके अलावा सिनेमा जगत में सबसे ज्यादा जाने जाने वाली और प्रसिद्द फिल्म “कभी-कभी” फिल्म को साहिर ने अपने खुबसूरत नगमे दिए है। साहिर द्वारा लिखा हुआ गीत “मैं पल दो पल का शायर हु, पल दो पल मेरी कहानी है, पल दो पल मेरी हस्ती है, पल दो पल मेरी जवानी है” सुनकर ऐसा लगता है कि जैसे इस गीत का हर पहलु साहिर के ज़िन्दगी से जुड़ा हुआ है। साहिर ने ऐसे ही अनगिनत नगमो से सिनेमा जगत को गुलज़ार कर दिया है।
आज वो हमारे बीच तो नहीं है मगर अपने लिखे गीतों, नज्मो और गीतों द्वारा वो हमेशा हमारे दिलो में जिंदा रहेंगे। बेशक साहिर लुधियानवी जैसा शायर और गीतकार कोई नहीं है और रहती दुनिया तक न कोई होगा। साहिर को ऐसे ही लफ्जों का जादूगर नहीं कहा जाता बल्कि उनके लिखे गीतों में एक कशिश है, जो आपको खुद ब खुद अपनी ओर खींचती है। बेशक साहिर लुधियानवी से पहले कितने शायर आये और आकर चले गये, मगर साहिर लुधियानवी जैसा शायर कोई नहीं था.
साहिर एक वृद्ध से लेकर युवा की पसंद हमेशा से रहे है। अज भी उनके लिखे गीत और शायरी हर युवाओं की पसंद है। साहिर को उनकी ज़िन्दगी ने जो दिया चाहे फिर वो खुशी हो गम हो या फिर हिज्र हो या इश्क हो इन सभी को उन्होंने अपने गीतों में उतार दिया। वो आज हमारे बीच जिंदा तो नहीं है, मगर वो अपनी लेखनी द्वारा हमेशा हमारे दिलो में जिंदा रहेंगे और फ़िल्मी जगत के चमकते सूरज रहेंगे जिनके गीतों से आज भी सिनेमा जगत गुलज़ार है और हमेशा रहेगा।
आफताब फारुकी डेस्क: जोधपुर में एक ब्यूटीशियन महिला की हत्या के मामले में आठ दिन…
ईदुल अमीन डेस्क: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर दिए गए सुप्रीम कोर्ट…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने शुक्रवार को साल 1967 के अपने…
तारिक़ आज़मी वाराणसी: शहर को झकझोर देने वाले हत्याकांड के बाद गुरुवार को हरिश्चंद्र घाट…
तारिक आज़मी डेस्क: धर्म के भेष में अधर्मी सिर्फ सतयुग में ही नही छिप जाते…
रेयाज़ अहमद गाजीपुर: सूर्य षष्ठी के महापर्व डाला छठ शहरी और ग्रामीण अंचलो में अपरा…