National

वाराणसी और सोनभद्र में संदिग्ध ईवीएम से सियासत हुई गर्म, बोले अखिलेश ईवीएम सुरक्षा पर बड़ा सवाल है, ट्रको से ईवीएम भेजी जा रही है

शाहीन बनारसी

वाराणसी. वाराणसी और सोनभद्र में संदिग्ध स्तिथियों में ईवीएम का मुद्दा अब हाईटेक होता जा रहा है। सियासत इसके लिए गर्म है। प्रशासनिक बयान आने के बाद भी सपा कार्यकर्ताओ द्वारा जमकर बवाल काटा जा रहा है। ये दोनों मामले अब प्रदेश स्तर तक भी पहुँच गये है और सियासत गर्म हो रही है। इसी क्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस किया और ईवीएम की सुरक्षा पर बड़ा सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि ट्रको से ईवीएम भेजी जा रही है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि जो एग्जिट पोल आये है वो किस परसेप्शन पर बनाये गये है कि भाजपा जीत रही है। या फिर ये इसीलिए कहा गया कि भाजपा जीत रही है ताकि बेइमानी हो और पता न चले।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपील भी किया कि वोट को बचाए यदि वोट नहीं गिना जाएगा तो लोकतंत्र नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि ये हमारी नहीं बल्कि लोकतंत्र की लड़ाई है और इसके बाद तो क्रांति करनी पड़ेगी तब ही बदलाव आयेगा। उन्होंने अपने पार्टी सदस्यों से कहा कि आगे आये और लोकतंत्र बचाए और जब तक काउंटिंग न हो जाए तब तक निगरानी बनाये रखे। जहाँ बार ईवीएम मशीन ले रखी है, वहां पर किसी का आना जाना न हो।

उन्होंने कहा कि जो ताल हार गया है अब उसके बस में यही है जो यह करने जा रहे है। कहा कि बनारस में यह अभी की घटना है। बरेली में एक स्ट्रोंग रूम से कचरे की गाडी में जिसमे ईवीएम मशीन सील करने वाला सामान था और सोनभद्र में भी बड़े पैमाने पर इसी तरह की चीज़े पकड़ी गई है। सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार जिलाधिकारियो से फ़ोन पर बातचीत कर रहे है कि जहाँ पर भाजपा हार रही है वह काउंटिंग प्रक्रिया स्लो हो और रात तक काउंटिंग देकर जाए।

सपा सुप्रीमो अखिलेश ने कहा कि यह लोकतंत्र का आखिरी चुनाव है। इसके बाद जिस तरह आजादी के लिए लड़ाई लड़ी गई थी उसी तरह क्रांति करनी पड़ेगी। जहाँ किसान इतने साल बैठे रहे, कम से कम 3 दिन लोकतंत्र के अखंड प्रहरी बंद करके ईवीएम को बचाए। उन्होंने कहा कि जिस डीएम को बनारस की पोस्टिंग मिली हो, मैं भी जानता हु उस डीएम को कि आखिर किसकी सिफारिश पर मुज़फ्फरनगर गया था। अधिकारी सरकारी भाषा बोल रहे है। उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन ने शिकायत के बावजूद किसी अधिकारी को नहीं हाटाया। अगर लोकतंत्र बचाना है तो लड़ना पड़ेगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि नामांकन के लिए गये ओमप्रकाश राजभर को अपमानित किया गया। स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ गलत व्यवहार किया गया। उन्होंने कहा कि ईवीएम को जिस तरह मोमेंट कराया जा रहा है इसका ज़िम्मेदार कौन है? उन्होंने कहा कि बनारस के जिलाधिकारी पर चुनाव आयोग को कार्यवाही करनी चाहिए। 2 दिन बाद काउंटिंग होनी है और आज ईवीएम का मोमेंट कराया जा रहा है। यही नहीं सत्ता के लोग जो भाषा बोल रहे है वो एग्जिट पोल में दिखाई दे रही है, ये कैसे हो सकता है? उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मतगणना के लिए हम भी अपील कर रहे है लेकिन वोट दिया है तो वोट बचाए भी। कहा कि आक्रोश उन्ही के अन्दर होगा जो लोकतंत्र पर भरोसा करते है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने 47 सीटें 5000 वोट के अंतर से जीती थी, इसीलिए जिलाधिकारियो को फ़ोन किया जा रहा है।

बोले ओमप्रकाश राजभर जो लोग अखिलेश के साथ है उन्हें भाजपा जीतने नही देना चाहती है

ओमप्रकाश राजभर ने बयान देते हुए कहा कि जो लोग अखिलेश यादव के साथ है भाजपा उन्हें जीतने नहीं देना चाहती है और भाजपा हम लोगो के गठबंधन से घबरा गई है। प्रधानमंत्री अपनी इज्ज़त बचाने के लिए बनारस की गली-गली में घुमे है। उन्होंने कहा कि मैं पहली बार इतनी बड़ी दुश्मनी देख रहा हु कि नामांकन के दिन जिलाधिकारी और कमिश्नर की मिली भगत से जब 3 लोगो की एंट्री है तो सैकड़ो लोग कैसे पहुँच गये है। उन्होंने कहा कि बनारस के डीएम और कमिशनर के होते हुए निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता है। वहां के जिलाधिकारी और कमिशनर पर भरोसा नहीं किया जा सकता है

pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

24 mins ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

29 mins ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

21 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

24 hours ago