Varanasi

वाराणसी: गैस सिलेंडर फटने से साड़ी के कारखाने में लगी आग

ए0 जावेद

वाराणसी। वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित बाड़ा गंभीर सिंह में स्थित एक साडी पालिश कारखाने में आग लगने के कारण लाखो की साडी जलकर राख हो गई। आग पर नियंत्रण पाने के लिए फायरब्रिगेड की गाडी को काफी मशक्कत करना पड़ा। इस दरमियान सकरी गली होने के कारण फायरब्रिगेड कर्मियों को काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ा। आग बुझाने के क्रम में दो फायर ब्रिगेड कर्मियों सहित कुल 5 लोग झुलस गए है जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बाड़ा गंभीर सिंह मुहल्ले में साफी सिल्क हेरिटेज नाम से मोहम्मद इम्तियाज का साड़ी पॉलिश कारखाना है। दूसरे और तीसरे तल पर परिवार रहता है जबकि निचले तल पर गद्दी है। मंगलवार सुबह साड़ी के पॉलिश कारखाने में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की जद में आकर गैस सिलिंडर में धमाका हो गया। जिसके कारण आग विकराल रूप धारण कर लिया। सिलिंडर ब्लास्ट की आवाज सोनारपुरा चौराहे और भेलूपुर एलआईसी कार्यालय तक सुनाई दी।

सूचना पर आननफानन में भेलूपुर पुलिस सहित एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह मौके पर पहुंचे। फायरब्रिगेड को सूचना दी। आग की जद में आने से कामरान और गोलू एवं दो फायर कर्मी विकास कुमार और अजित कुशवाहा और एक पीआरडी का जवान झुलस गए। सभी को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कारखाने में लाखो की साडी इस आग में जलकर स्वाहा हो गई है। आग किस कारण से लगी इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नही हो पाई है। घटना की जाँच फायरब्रिगेड और पुलिस कर रही है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

3 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

6 hours ago