Special

वाराणसी: युवा हुए पहली बार लोकतंत्र के महापर्व में शामिल, चेहरे पर आई ख़ुशी को किया ज़ाहिर

शाहीन बनारसी

वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का अंतिम दौर चल रहा है। इस क्रम में आज वाराणसी विधानसभा सीट में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए वाराणसी के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस क्रम में लगभग हर एक बूथ पर युवाओं की उपस्थिति वास्तव में देश में लोकतंत्र के उज्जवल भविष्य की तरफ इशारा कर रही है।

आज पहली बार मतदान करने गई जियापुरा निवासिनी मोनी खान और सोनी खान ने मतदान देने के बाद सड़क पर सेल्फी लिया और हमसे बात करते हुवे कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर आज अपना योगदान देते हुवे अपार हर्ष की अनुभिती हो रही है। हम पहली बार वोट देने आये है। देश के हर एक नागरिक को अपना मतदान कर उत्तम प्रत्याशी को अपना प्रतिनिधि बनाना चाहिए।

क़ाज़ीपूरा खुर्द लल्लापुरा निवासिनी सारिका ने भी आज पहली बार अपने जीवन में मतदान किया है। मेडिकल की तैयारी कर रही सारिका ने आज प्राथमिक विद्यालय सोनिया में मतदान किया। मतदान के बाद हमसे बात करते हुवे सारिका के चेहरे पर काफी ख़ुशी दिखाई दे रही थी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपने कर्तव्य का पालन करने में अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है। बेशक सभी को मतदान पहले करना चाहिए उसके बाद जलपान करना चाहिए।

इसी क्रम में दालमंडी निवासी युवाओं में भी गज़ब का मतदान करने का उत्साह देखने को मिला। एक पर्व की तरह इस इलाके के युवा अहल-ए-सुबह उठ कर तैयार होकर पोलिंग बूथ पर पहुचे और अपना मतदान किया। इनमे काफी ऐसे युवक थे जो पहली बार मतदान करने आये थे। दालमंडी के फरीद आलम, नदीम अहमद सिद्दीकी, मो आरिफ, अब्दुल रफीक, परवेज़ आदि ने मतदान के बाद खुद की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुवे आवाम को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया है।

pnn24.in

Recent Posts

महापर्व डाला छठ: अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को व्रती महिलाओ ने दिया अर्घ्य, गंगा नदी के किनारो पर उमड़ा आस्‍था

रेयाज़ अहमद गाजीपुर: सूर्य षष्ठी के महापर्व डाला छठ शहरी और ग्रामीण अंचलो में अपरा…

3 hours ago

अस्तांचल सूर्य को दिया व्रती महिलाओं ने अर्घ्य

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य देकर मनौती पूर्ण करने की गुहार लगाने…

3 hours ago

शाहजहांपुर में खेत में जुताई के दरमियान मिला तलवारों, बन्दूको का ज़खीरा

फारुख हुसैन डेस्क: शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ढकीया तिवारी गांव में स्थित एक…

3 hours ago

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को मिला अदालत का ज़मानती वारंट, बोली ‘जिंदा रहूंगी तो अदालत में ज़रूर पेश होऊगी’

मो0 कुमेल डेस्क: भोपाल की पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर को एनआईए कोर्ट ने मालेगांव ब्लास्ट…

4 hours ago