शाहीन बनारसी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में चुनावी समर अपने शबाब पर पहुच कर आज आखिरी चरण का मतदान जारी है। इस आखरी चरण में वाराणसी का मतदान जारी है। कुल 9 जिलो की 54 सीटो पर मतदान हो रहा है। चंदौली, चकिया, सोनभद्र, राबर्ट्सगंज, दुद्धी विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने के कारण यहाँ पोलिंग सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही होगी। बकिया बची सभी 51 सीट पर मतदान का समय शाम 7 बजे तक रहेगा।
इस दरमियान समाजवादी पार्टी ने ईवीएम ख़राब होने की शिकायत चुनाव आयोग से किया है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट के माध्यम से लिखा है कि “वाराणसी जिले की शिवपुर विधानसभा-386 के बूथ संख्या-342 पर तीसरी बार ईवीएम खराब हुई है मतदान कार्य बाधित है।” सपा ने चुनाव आयोग को इस ट्वीट के माध्यम से संज्ञान दिलाया। जिसके बाद जिलाधिकारी ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुवे ईवीएम और वीवीपेट मशीन बदल दिया गया। जिलाधिकारी ने इस जानकारी की पुष्टि अपने ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट करते हुवे दिया है।
वाराणसी ने किया सुबह 11 बजे तक 21.19 फीसद मतदान
384 पिण्डरा- 22.2%
385 अजगरा- 23.5%
386 शिवपुर- 21.9%
387 रोहनिया- 21.9%
388 वाराणसी उत्तरी- 21.21%
389 वाराणसी दक्षिणी- 17.36%
390 वाराणसी कैण्ट- 18.5%
391 सेवापुरी- 23.06%
जनपद का कुल मतदान सुबह 11 बजे तक 21.19% रहा
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने अनुच्छेद 370 की बहाली वाले…
मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को गीता कॉलोनी के यमुना घाट पर…
आदिल अहमद डेस्क: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले के तराई में मौजूद प्रदेश के इकलौते दुधवा…
अनुपम राज वाराणसी: वाराणसी में छठ महापर्व और आगामी देव दीपावली के मद्देनजर शहर के…