संजय ठाकुर
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का चुनाव होना बाकी है, इस अंतिम चरण के चुनाव हेतु सभी सियासी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव होने से पहले दल बदल का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है। अभी भी नेताओ के दल बदल का सिलसिला जारी है।
सपा प्रत्याशी के समर्थन में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के भगतपट्टी में शनिवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा का आयोजन किया गया था। जनसभा में भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के पुत्र मयंक जोशी भी शामिल रहे। इस दौरान अखिलेश यादव ने उनके सपा में शामिल होने की घोषणा की।
इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंच से कहा कि मयंक के आने से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग गर्मी निकाल रहे थे, वे 6 चरणों में ही ठंडे पड़ गए हैं। उनके घरों से झंडे उतार लिए गए। छठे चरण में ही समाजवादी पार्टी ने छक्के छुड़ा दिए हैं। बाबा मुख्यमंत्री को अब नींद नहीं आ रही है।
इसके साथ ही पूर्व जिला पंचायत सदस्य शीला यादव ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण की। बताते चले कि कुछ दिनों पहले ही मयंक जोशी ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि वह सपा में शामिल होंगे।
माही अंसारी वाराणसी: पर्यावरण संरक्षण के लिए योगी सरकार विभिन्न उपायों पर जोर दे रही…
ए0 जावेद वाराणसी: छठ पूजा का महापर्व इस वर्ष 5 नवंबर से शुरू हो रहा…
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही…
माही अंसारी डेस्क: कनाडा के टोरंटो के ब्रैम्पटन इलाक़े में स्थित एक हिंदू मंदिर के…
आफताब फारुकी डेस्क: सोमवार सुबह उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मार्चुला में यात्रियों से भरी बस…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में मारे जाने वाले…