Politics

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व मंत्री आज़म खान ने लोकसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफ़ा

आदिल अहमद संग शाहीन बनारसी

डेस्क। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व मंत्री आज़म खान ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया। यूपी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से और सपा नेता आज़म खान रामपुर से विधायक बने थे और दोनों ही नेताओ ने हाल ही में विधानसभा चुनाव में हिस्सा लिया था। मगर अब ये खबर सामने आ रही है कि अखिलेश यादव और आज़म खान ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है। कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव नेता विपक्ष बन सकते हैं।

गौरतलब हो कि विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने करहल सीट पर डॉ0  एसपी सिंह बघेल को हरा दिया था। चुनाव नतीजों में बीजेपी को जहां बहुमत मिला, वहीं सपा भी 100 सीटों का आंकड़ा पार कर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। वही विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही चर्चा चल रही थी कि अखिलेश यादव विधायकी छोड़ेंगे या लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे। आज लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर उन्होंने इन चर्चाओं को विराम दे दिया है।

बताते चले कि अखिलेश यादव सोशल मीडिया के माध्यम से भी बीजेपी पर निशाना साधते रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया है कि भाजपा राज में लोकतंत्र की रक्षा की अपेक्षा करना, दिन में तारे ढूंढना है। ये बाहुबल का घोर निंदनीय रूप है या तो पर्चा नहीं भरने दिया जाएगा या चुनाव को प्रभावित किया जाएगा या परिणामों को। हार का डर ही जनमत को कुचलता है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

11 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

14 hours ago