आदिल अहमद
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में चुनावी समर अपने शबाब पर पहुच कर आज आखिरी चरण का मतदान जारी है। इस आखरी चरण में वाराणसी का मतदान जारी है। कुल 9 जिलो की 54 सीटो पर मतदान हो रहा है। चंदौली, चकिया, सोनभद्र, राबर्ट्सगंज, दुद्धी विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने के कारण यहाँ पोलिंग सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही होगी। बकिया बची सभी 51 सीट पर मतदान का समय शाम 7 बजे तक रहेगा।
मतदान पुरे जोर शोर से जारी है। चुनाव आयोग ने इस मतदान को शांतिपूर्वक करवाने के लिए अपने इंतज़ाम कर रखे है। मतदान जारी है। चल रहे मतदान में आदमपुर थाना क्षेत्र के पंचाईतिया कुआँ पर सपा भाजपा समर्थको में आपसी मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दरमियान मौके पर सुचना पाकर भारी संख्या में फ़ोर्स पहुच गई है। मतदान सकुशल जारी है।
छह घंटे के मतदान के बाद नौ जिलों में कुल 35.51 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसमें मऊ जिला अब भी वोट प्रतिशत के मामले में बढ़त बनाए हुए है। जिलावार मत प्रतिशत मतदान इस प्रकार है.
भदोही- 35.60 प्रतिशत
चंदौली- 38.45 प्रतिशत
गाजीपुर- 34.15 प्रतिशत
जौनपुर- 35.80 प्रतिशत
मऊ- 37.08 प्रतिशत
मिर्जापुर- 38.05 प्रतिशत
सोनभद्र- 35.68 प्रतिशत
वाराणसी- 33.55 प्रतिशत
कुल – 35.51 प्रतिशत
तारिक आज़मी डेस्क: धर्म के भेष में अधर्मी सिर्फ सतयुग में ही नही छिप जाते…
रेयाज़ अहमद गाजीपुर: सूर्य षष्ठी के महापर्व डाला छठ शहरी और ग्रामीण अंचलो में अपरा…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य देकर मनौती पूर्ण करने की गुहार लगाने…
फारुख हुसैन डेस्क: शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ढकीया तिवारी गांव में स्थित एक…
मो0 कुमेल डेस्क: भोपाल की पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर को एनआईए कोर्ट ने मालेगांव ब्लास्ट…
ईदुल अमीन वाराणसी: धर्म की नगरी काशी में डाला छठ महापर्व के अवसर पर गुरुवार…