Bihar

सुशासन बाबू के राज में अपराधियों की पौ-बारह,राजधानी पटना में लगातार तीसरे दिन हत्या का सिलसिला जारी

अनिल कुमार

बिहार के राजधानी पटना को अगर क्राइम कैपिटल की संज्ञा दी जाए तो कोई गलत बात नही होगी। लगातार तीसरे दिन अपराधियों का बोलबाला जारी है और सुशासन बाबू की पुलिस महकमा बालू और दारू में व्यस्त हैं। अगर यही हाल रहा तो आम जनता इस समय के शासनकाल को जंगलराज पार्ट -2 के रूप में जानेगी। खुद बिहार के सीएम नीतिश कुमार गृह मंत्रालय का विभाग अपने पास रखे हुए हैं।

इस कारण जब लालू-राबड़ी सरकार के समय अपहरण उद्योग फल फूल रहा था तब बिहार की जनता ने इससे निजात पाने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए नीतिश कुमार को बिहार में अमन चैन बहाली के लिए मुख्यमंत्री बनाया। शुरूआती दौर में नीतिश कुमार ने बखूबी अपने कार्यो को निभाया और अपराधियों पर अंकुश भी लगाया। पर अब सुशासन बाबू में वह दम नहीं रहा जिससे कि पुलिस महकमा मुस्तैदी से अपना काम कर सके।

बिहार पुलिस दारू और बालू के फेरे में अपने कार्यो से भटक गई है और अपराधियों पर शिकंजा नहीं कस पा रही है। परसो जदयू नेता व दानापुर नगर परिषद के अध्यक्ष दीपक मेहता की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। दीपक मेहता राजनीति के आड़ में विवादित जमीनों के खरीद बिक्री भी किया करते थे। इस मामले का कुछ निष्कर्ष निकला भी नहीं था तो मंगलवार को राजधानी पटना के ही चौक थाना क्षेत्र के भामाशाह चौक के पास एक मिठाई विक्रेता पर अपराधियों ने फायरिंग कर घायल कर दिया। इस मामले में एक अपराधी जनता के हत्थे चढ़ गया है जनता ने उस अपराधी की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।

आज सुबह 11 बजे की घटना महज एक हजार रुपये के कारण हुई है। पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र स्थित मच्छरहट्टा मंडी के मिरचाई गली में एक तिल कारोबारी प्रमोद बांग्ला को दो बाइक पर सवार हो कर आए चार अपराधियों ने इस कारण गोली मार कर हत्या कर दी,जब अपराधियों द्वारा मांगे गए एक हजार रूपये रंगदारी का तिल कारोबारी प्रमोद बांग्ला ने विरोध किया। जबकि इस दुकान के ही एक कर्मचारी ने अपराधियों को एक हजार रूपये के बदले दो सौ रूपया दे दिया था। पर अपराधी पुलिस से बेखौफ होकर दुकान मालिक से एक हजार रूपया जबरदस्ती लेने के चक्कर में दुकान मे डटे रहे और जब अपराधियों का डिमांड दुकान मालिक प्रमोद बांग्ला ने नहीं पूरा किया तब अपराधियों ने दुकान मालिक प्रमोद बांग्ला पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी और दुकान मे मौजूद दुकान मालिक के बेटे और एक कर्मचारी को भी गोली मार कर घायल कर दिया।

फायरिंग की आवाज सुनते ही मंडी के सारे दुकान बंद हो गए और आक्रोशित दुकानदारो ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घटनास्थल पर पटना के आरक्षी अधीक्षक पुर्वी और पश्चिमी दोनो अधिकारी पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। विदित है कि मच्छरहट्टा मंडी बिहार का प्रमुख व्यवसायिक मंडी में से एक माना जाता है। लगातार दो दिनो से चौक थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा घटना का अंजाम दिया जा रहा है पर चौक थाना अपने क्षेत्रो में पेट्रोलिंग करना भी उचित नहीं समझता है। अब देखना यह है कि सुशासन बाबू का कुंभकर्णी नींद और कितने लोगों की हत्या होने पर टूटती है।

pnn24.in

Recent Posts

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

47 mins ago

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

19 hours ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

3 days ago