National

वाराणसी: स्ट्रोंग रूम के बाहर एक वाहन में ईवीएम मशीन पकड़ सपा कार्यकर्ताओ ने किया हंगामा, बोले डीएम कौशल राज शर्मा, अफवाह फैलाई जा रही है, ईवीएम ट्रेनिंग हेतु यूपी कालेज जा रही थी

तारिक़ आज़मी

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी के पहाड़िया में बने स्ट्रोंग रूम में दक्षिणी विधानसभा की कई ईवीएम एक वाहन से पहुची। वाहन में कई ईवीएम मशीन थी। ईवीएम को देख सपा कार्यकर्ताओं ने ज़बरदस्त हंगामा जारी कर दिया। इस मौके पर सपा कार्यकर्ता और नेताओं ने जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। सुचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुच गई है।

सपा नेताओं का आरोप है कि शहर दक्षिणी से योगी सरकार के मंत्री नीलकंठ तिवारी ने अपनी हार को आश्वस्त देख कर जिला प्रशासन के बल पर चुनाव में अब धांधली करने का प्रयास किया है। इस सम्बन्ध में सपा प्रत्याशी किशन दीक्षित ने हमसे बात करते हुवे कहा कि एक मंत्री अपनी तानाशाही के बल पर खुद की हार को आश्वस्त देख कर ईवीएम बदलने की कोशिश किया जा रहा है। हम समाजवादी साथी इस तानाशाह सरकार को उखाड़ फेकेगे।

बताते चले कि आज एक लोडर गाडी संख्या यूपी 65ईटी 0423 स्ट्रोंग रूम के पास आती है। इस दरमियान सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस बल प्रयोग करके हम लोगो को मौके से हटाना चाहती थी। मगर सपा कार्यकर्ताओं ने गाडी को पकड़ लिया। गाडी में कई ईवीएम मशीन थी। जिसको देख कर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस हंगामे की सुचना शहर में होते ही मौके पर अन्य दल के नेता और कार्यकर्ता भी पहुचना शुरू हो गए।

https://www.facebook.com/gauri.jaiswal.31/videos/1022773938629982/

समाचार लिखे जाने तक मौके पर हंगामा जारी है। प्रशासन विरोधी नारे लगातार बुलंद हो रहे है। इस दरमियान जिलाधिकारी का बयान सामने आया है और उन्होंने कहा है कि अफवाह फैलाई जा रही है, उक्त ईवीएम ट्रेनिंग हेतु ले जाई जा रही थी। वही मौके पर कई सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हंगामे का लाइव करना शुरू कर दिया। ड्राईवर भी मौके पर ही गाडी छोड़कर फरार हो गया है।

बोला प्रशासन: ट्रेनिंग वाली ईवीएम है

इस दरमियान हो रहे हंगामे में मौके पर डीसीपी वरुण पहुचे और उन्होंने सपा नेताओं को समझाने का प्रयास किया। प्रशासन का कहना है कि ये सभी ईवीएम ट्रेनिंग हेतु उपयोग में ली गई मशीने है जिसको अब स्ट्रोंग रूम में रखने के लिए लाया गया है। वही सपा नेताओं का कहना था कि अगर ऐसा था तो प्रत्याशियों को इसकी सुचना देकर उन्हें पहले से अवगत कोई नही करवाया गया। अगर ट्रेनिंग वाली मशीने है तो फिर क्यों चोरी छुपे लाया जा रहा था। पहले से प्रत्याशियों को क्यों नही जानकारी दिया गया।

सपा का आरोप: खुद को हारता देख मंत्री के इशारे पर बेईमानी कर रहा है प्रशासन  

इस दरमियान सपा नेताओं का आरोप है कि खुद की हार को आश्वस्त देख कर मंत्री नीलकंठ तिवारी के इशारे पर जिला प्रशासन बेईमानी करने पर आमादा है। हम लोकतंत्र का ऐसा खिलवाड़ बर्दाश्त नही करेगे। आखिर अगर मामला कोई संदिग्ध नही था तो फिर गाडी का ड्राईवर गाडी छोड़ कर क्यों फरार हो गया।

बोले जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा: फैलाई जा रही अफवाह, ईवीएम ट्रेनिंग हेतु ले जाई जा रही थी, रोक कर किया हंगामा

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि ईवीएम को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। जिस ईवीएम को रोका गया है वह मशीने चुनाव से सम्बन्धित नही है। सभी ईवीएम 10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए लगे कर्मियों को कल दी जाने वाली ट्रेनिंग के लिए युपी कालेज जा रही थी जब इसको रोक कर बवाल किया गया है।

प्रशिक्षण हेतु ईवीएम मंडी में स्थित अलग खाद्य गोदाम में बने स्टोरेज से यूपी कालेज जा रही थी। कल मतगणना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की दूसरी ट्रेनिंग है और हैण्ड आन ट्रेनिंग हेतु ये मशीन ट्रेनिंग में हमेशा प्रयुक्त होती है। जो ईवीएम चुनाव में प्रयुक्त हुई थी वह सब स्ट्रोंग रूम में सीआरपीऍफ़ के कब्ज़े में सील बंद है। उसमे सीसीटीवी की निगरानी है जिसे सभी राजनैतिक दलों के लोग देख रहे है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

18 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago