Accident

सड़क दुर्घटना में चुनाव ड्यूटी से वापस आ रहे सीआरपीऍफ़ के तीन जवानों की मौत, ड्राईवर हुआ घायल

आदिल अहमद

बस्ती: एक सड़क हादसे में चुनाव ड्यूटी करके वापस लौट रहे सीआरपीऍफ़ के तीन जवानों की मौत हो गई तथा गाडी का ड्राईवर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बस्ती-गोरखपुर फोरलेन पर स्थित मुंडेरवा थाना क्षेत्र स्थित खजौली चौकी के पास हुआ। घटना एक ट्रक द्वारा कारित हुई है। घटना कारित करने वाले ट्रक के चालक पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के चुनावी ड्यूटी करने के बाद जौनपुर जनपद में अंतिम चरण के मतदान की ड्यूटी करने बोलेरो गाडी से सवार होकर छत्तीसगढ़ से सीआरपीएफ की सी-112 कंपनी के जवान जा रहे थे। इस दरमियान फोरलेन पर खजौला चौकी के पास एक ट्रक ने उनकी गाडी को टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि बोलेरो गाडी के परखचे उड़ गए। गाडी में सवार सीआरपीऍफ़ जवानो में देवरिया जिले के भाटपाररानी तहसील के विशुनपुरा के रहने वाल थे 43 वर्षीय धर्मेंद्रराम, थानाक्षेत्र लार के श्यामन गृह (गोरघाट) के 44 वर्षीय जय प्रकाश यादव और गोरखपुर के थाना बेलघाट के ढोढीपार के रहने वाले थे 41 वर्षीय हीरालाल की मौके पर मौत हो गई।

वही गाडी का ड्राईवर बुरी तरह से घायल हो गया है। घायल ड्राइवर विकास तिवारी को बस्ती जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सभी के परिवार वाले यहां पहुंचे हैं। दुर्घटना कारित करने वाले वाहन के चालक के विरुद्घ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना बृहस्पतिवार देर रात 12 बजे हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी आशीष श्रीवास्तव, एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, मुंडेरवा और पुरानी बस्ती समेत अन्य थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।

मिल रही जानकारी के अनुसार सभी मृतक जवान कप्तानगंज विधानसभा में इनकी ड्यूटी लगी थी। मतदान खत्म होने के बाद बोलेरो से देर रात गोरखपुर के लिए रवाना हुए थे। बताया जा रहा है बस्ती गोरखपुर फोरलेन पर मुंडेरवा थाना अंतर्गत खजौला चौकी के पास वाहन में एक ट्रक ने टक्कर मार दी।

pnn24.in

Recent Posts

बड़ागांव में फर्जी भू स्वामी के साथ मिलकर जमीन की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…

2 hours ago

वाराणसी: गाजियाबाद में लाठीचार्ज की वकीलों ने किया घोर निंदा

शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…

2 hours ago

छठ पूजा: इस बार बरेका के सूर्य सरोवर पर पास से मिलेगा प्रवेश, होगी वाहनों हेतु विशेष व्यवस्था

ए0 जावेद वाराणसी: छठ पूजा का महापर्व इस वर्ष 5 नवंबर से शुरू हो रहा…

1 day ago

गजब लापरवाही: वाराणसी एयरपोर्ट के अराइवल गेट की चाबी गुम जाने से 30 मिनट तक फंसे रहे शारजाह से आये यात्री, निकालने के लिए गेट का काटा गया लॉक

शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही…

1 day ago