UP

3 दिनों से गायब नाबालिग किशोरी का संदिग्ध अवस्था में मिला शव

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले में 3 दिनों से गायब एक बालिका का खेत में संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं शव की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला जिले के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गरवापुर का है, जहां पर 27 फरवरी को गरवापुर गांव की निवासिनी 18 वर्षीय किशोरी गायब हो गई थी। बहुत खोजने पर भी परिजनों को किशोरी की कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद स्थानीय कोतवाली परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। लेकिन 3 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस किशोरी को ढूंढने में कामयाब नहीं हो पाई।

वहीं मंगलवार की अहल-ए-सुबह किशोरी की संदिग्ध अवस्था में गांव से कुछ ही दूरी पर खेत में शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई, जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं शव मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है। वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने किशोरी को ढूंढने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिससे परिजनों व ग्रामीणों में स्थानीय पुलिस के खिलाफ आक्रोश दिखाई दिया।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

7 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

9 hours ago