यूपी विधानसभा चुनाव: भाजपा के बस्ते पर सुभासपा नेता ने पोस्टर और झंडे फाड़े, बलिया में कई जगह मतदान का बहिष्कार
अनिल कुमार
बलिया। यूपी में हों एवाले विधानसभा चुनाव का आज छठवे चरण का चुनाव हो रहा है। इसी क्रम में कई जगहों पर ईवीएम ख़राब होने तथा बहिष्कार जैसी खबरे सामने आ रही है। तो कही समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से शिकायत की है कि भाजपा के लोग जबरदस्ती अपने पक्ष में मतदान करवा रहे है। वही इस बीच बलिया के बांसडीह विधानसभा के असेगा से खबर आ रही है कि भाजपा के बस्ते पर सुभासपा नेता ने पोस्टर और झंडे फाड़ दिए। इसे लेकर मौके पर जमकर हंगामा हुआ। भाजपा प्रत्याशी केतकी सिंह भी मौके पर पहुंची, हालांकि बाद में मामला शांत हो गया है।
वही बलिया के फेफना इलाके के कर्ची, परुआ, नरायनपुर और मिलकनवा ग्राम के मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव बहिष्कार कर दिया। परुआ में स्थित मतदान केंद्र संख्या 151 और कर्ची में स्थित मतदान केंद्र संख्या 150 व 151 पर मतदान के लिए कर्मचारी व सुरक्षाकर्मी तो मुस्तैद थे लेकिन मतदाता वोट देने के लिए पहुंचे। सीडीओ, सीओ और अन्य उच्चाधिकारी ग्रामीणों को काफी समझाया और कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी, लेकिन ग्रामीणों ने अपनी मांगें पूरी न होने के कारण मतदान करने से पूरी तरह नकार दिया।