स्ट्रांग रूम से बीप की आवाज़ आने का आरोप लगाते हुवे सपा कार्यकर्ताओं ने मिर्ज़ापुर में काटा बवाल
तारिक़ खान
मिर्ज़ापुर। विधानसभा चुनावों में मतदान की प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है। कल बृहस्पतिवार को इस समय तक सत्ता का रुझान भी समझ में आने लगेगा। इस दरमियान ईवीएम की छेड़छाड़ का आरोप लगना शुरू हो गया है। कल जहा सोनभद्र में सपा नेताओं ने नायब तहसीलदार के गाडी में पोस्टल बैलेट मिलने पर बवाल काटा, वही वाराणसी में ईवीएम मशीन को लेकर बवाल देर रात चलता रहा। वही इस दरमियान समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पूरी रात मिर्ज़ापुर में हंगामा काट दिया। उनका आरोप था कि स्ट्रोंग रूम के अन्दर से बीप की आवाज़े आ रही है।
सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि रात में स्ट्रांग रूम के अंदर से बीप की आवाज आ रही थी। हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे सपा-अपना दल (क) गठबंधन के प्रत्याशी ने बीप की आवाज की जांच की मांग की। आरोप लगाया कि जैसे मतदान के बाद बीप की आवाज आती है। उसी तरह आवाज आ रही है। इस मामले को लेकर देर रात तक मिर्जापुर के बथुआ स्थित पॉलिटेक्निक में बने स्ट्रांग रूम के सामने प्रदर्शन होता रहा। कार्यकर्ताओं का कहना था कि अंदर से बीप की आवाज आ रही थी।
मौके पर सपा-अपना दल (क) गठबंधन के चुनार प्रत्याशी आरएस पटेल, मंझवा प्रत्याशी रोहित शुक्ला व समाजवादी पार्टी से नगर प्रत्याशी कैलाश चौरसिया पहुंचे। इधर, सूचना पर कटरा कोतवाली पुलिस के बाद एसपी सिटी संजय कुमार वर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिस कमरे से बीप आने की आवाज का दावा किया जा रहा है उसमें ईवीएम को रखा ही नहीं गया है। सपा प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं ने की मांग है कि पर्यवेक्षक को मौके पर बुलाया जाए। कमरा खोलकर ईवीएम की जांच की जाए।