शाहीन बनारसी
फिल्म इंडस्ट्री को रोमांटिक से लेकर हार्ट ब्रेक तक के सभी गाने देने वाले अरिजीत सिंह का आज जन्मदिन है। अरिजीत सिंह जिनका नाम आज सभी युवाओं के दिलो में रहता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2005 में एक वास्तविक कार्यक्रम फेम गुरुकुल से किया था। अरिजीत सिंह का नाम फिल्म आशिकी-2 में गाये गाने “तुम ही हो” से प्रसिद्द हुआ। इस गाने के लिए इनको 6वा फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था। इसके अलावा फिल्म “किल दिल”, “रॉय” और “राज़ी” जैसे फिल्मो में गाये गानों के लिए अवार्ड मिले है। अपने आवाज़ के जादू से अरिजीत सिंह धीरे-धीरे प्रसिद्द होने लगे और आज वो सभी युवाओं के दिलो पर राज़ करते है। “तेरा यार हूं मैं”…”अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना”… न जाने ऐसे कितने गाने है, जिन्हें अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज के जादू से संवारा है।
2015 में आई ‘तमाशा’ फिल्म का गाना “अगर तुम साथ हो” अरिजीत सिंह और अलका याग्निक ने गाया है। इस गाने को इरशाद कामिल ने लिखा था और म्यूजिक ए0 आर0 रहमान का था। इसमें रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में थे। फिल्म ‘लव आजकल-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ कमाल नहीं दिखाया, लेकिन फिल्म के गानों को लोगों ने बहुत पसंद किया। फिल्म का गाना ‘शायद’ एक खूबसूरत गाना है, जिसके लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं। गाना में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन पर फिल्माया गया है। मनीष पॉल और एली अब्राहम स्टारर फिल्म “मिकी वायरस” का गाना “तोसे नैना” लोगों को काफी पसंद आया था। यह गाना हनीफ शेख ने लिखा और कंपोज किया है।
बॉक्सर मैरी कॉम के जीवन पर आधारित फिल्म “मैरी कॉम” के गाने “सुकून मिला” को अरिजीत ने अपनी आवाज दी थी। इस गाने को संदीप सिंह ने लिखा और शिवम ने कंपोज किया था। 2012 में आई “शंघाई” फिल्म में नंदिनी श्रीकर के साथ “जो भेजी थी दुआ” गाना अरिजीत के सबसे खूबसूरत गानों में से एक है। इस गाने को विशाल शेखर की जोड़ी ने कंपोज किया और कुमार ने लिखा। इस गाने को इमरान हाशमी, अभय देओल और कल्कि कोचलिन पर फिल्माया है। ऐसे ही अरिजीत सिंह के सभी गानों को हर कोई पसंद करता है। अरिजीत सिंह के गानों में एक सुकून मिलता है।
ईदुल अमीन वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…
आफताब फारुकी डेस्क: मुंबई के हाई प्रोफाइल केस बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड में पुलिस को एक…
आदिल अहमद डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जाने-माने मलयालम अभिनेता सिद्दीक़ी को उनके ख़िलाफ़…
तारिक खान डेस्क: लॉरेंस बिश्नोई के भाई और कई आपराधिक मामलों के अभियुक्त अनमोल बिश्नोई…
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…