शाहीन बनारसी (इनपुट: साहिल खान)
डेस्क: आगरा के सिकंदर क्षेत्र में एक युवती के दुसरे मज़हब के युवक के साथ चले जाने और एक दुसरे से शादी करने का मामला सामने आने के बाद आरोपी के घर पर हुई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना में पुलिस ने अब अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष रौनक ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश जारी कर दिया है। रौनक ठाकुर वही शख्स है जिसने वीडियो बयान जारी कर इस प्रकार की घटना में उत्तेजना फैलाने का काम किया था। भड़काऊ भाषण देने वाले रौनक ठाकुर को पुलिस तलाश रही है और वह फरार बताया जा रहा है।
अज्ञातो की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी और वीडियो फुटेज देख रही है और साथ ही अपने मुखबिर तंत्र को भी इस काम पर लगा रखा है। अब तक 20 से अधिक आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया, उनकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस दबिश देने का सिलसिला शुरू करने वाली है। इधर, थाना न्यू आगरा में शनिवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष रौनक ठाकुर के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी है। मगर आरोपी फरार हो गया।एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है। उनकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस दबिश दे रही है। छात्रा के अभी कोर्ट में बयान दर्ज नहीं हुए हैं। सोमवार को बयान दर्ज कराए जाएंगे।
गौरतलब हो कि रुनकता में एक समुदाय की युवती दूसरे मज़हब के युवक संग चली गई थी। दोनों का कहना है कि वह दोनों एक दुसरे से प्रेम करते है। इसमें विवाद बढ़ता गया और युवक के साथ युवती ने अपना वीडियो जारी करते हुवे कहा कि वह अपनी मर्ज़ी से युवक के साथ आई है और दोनों ने शादी रचा ली है। दूसरी तरफ युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया था। मगर, युवक नहीं पकड़ा गया था। जिसके बाद शुक्रवार को कस्बा में युवक और उसके रिश्तेदारी के तीन घरों में आगजनी कर दी गई थी। इस घटना के बाद हिंदू महासभा जिलाध्यक्ष रौनक ठाकुर का एक बयान आया। यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में रौनक ठाकुर ने आगजनी की घटना पर क्रिया की प्रतिक्रिया बताया था। थानाध्यक्ष न्यू आगरा अरविंद निर्वाल ने बताया कि रौनक ठाकुर दयालबाग का रहने वाला है। उसके खिलाफ धारा 153 ए और 66 आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
वही अब इलाके में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, लेकिन अब भी गलियों में दहशत का सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना के दूसरे दिन शनिवार को तनाव भरी शांति रही। इस दौरान बाजार बंद रहा। पुलिस के साथ पीएसी का भी पहरा रहा। बाजार से लेकर घटनास्थल के आसपास पुलिस की पिकेट लगाई गई है। एक दरोगा और चार सिपाही तैनात किए गए हैं। वहीं पीएसी की प्वाइंट बनाकर ड्यूटी लगाई गई है। थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह भी फोर्स के साथ भ्रमण पर रहे। उन्होंने छात्रा के घर पहुंचकर भी परिजनों से बात की।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी के सबसे बड़े सामूहिक हत्याकांड जिसमे एक ही परिवार के पांच…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में पानी टंकी के पास उस वक्त…
मो0 सलीम वाराणसी: लोहता थाने में तैनात 2023 बैच की महिला सब-इंस्पेक्टर रेणु विश्वकर्मा का…
अनुपम राज वाराणसी: फूलपुर पुलिस ने चोरी के मामलों में वांछित अभियुक्त चन्दन सोनी को…
शफी उस्मानी वाराणसी: बुधवार को छठ महापर्व की पूर्व संध्या पर असि घाट से संत…
ए0 जावेद वाराणसी: पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा छठ पर्व के अवसर पर गंगा घाटों…