Religion

जुमा-तुल-विदा (अलविदा) की नमाज़ हुई सकुशल सम्पन्न: हर रोजदार ग़मगीन आवाज में कह उठा, “अलविदा-ए-अलविदा, माहे मुबारक अलविदा, यु लो कि रुखसत हो चला माहे मुबारक अलविदा”

तारिक़ आज़मी

मुल्क में आज जुमा-तुल-विदा यानी अलविदा की नमाज़ पुरे अकीदत के साथ अमनो सुकून संग संपन्न हुई। मुल्क के मुख्तलिफ कही से भी किसी अप्रिय घटना की जानकारी नही आ रही है। आज हर एक रोज़दार नमाज़-ए-जुमा के बाद नम आँखों से इस मुकद्दस और रहमतो के महीने को “अलविदा ओ अलविदा माहे मुबारक अलविदा, ये लो कि रुखसत हो चला माहे मुबारक अलविदा” कह कर रुखसत की तैयारी किया।

ईद आने की खुशियां और माहे रमजान जाने का गम। आज हर एक रोज़दार के आँखों में साफ़ दिखाई दे रहा था। मस्जिदे भरी हुई थी। जुहर की अज़ान होते के साथ ही रोज़ेदार और मोमिन मस्जिदों के लिए नए लिबास में निकल पड़े। अजान के बाद चार रकअत सुन्नत नमाज पढ़ी गई। नमाज से पहले खुतबा पढ़ा गया। हर एक मस्जिद में आलिमो ने इस खुतबे में रमजान के मुक़द्दस महीने की रहमतो का ज़िक्र किया और इस मुकद्दस महीने के रुखसत पर यु लो कि रुखसत हो चला माहे मुबारक अलविदा कहा।

जिसके बाद 2 रकात नमाज़-ए-जुमा हुई। रुको और सजदो में जाते मोमिनो को देख कर ऐसा लग रहा था कि हज़ारो सफ़ेद रोशनियाँ एक साथ झुक रही है। अपने रब की बारगाह में सजदा करते मोमिनो को देख कर ऐसा अहसास होता जैसे कायनात ही उस रब्बुल आलमीन के आगे झुकी हुई हो। हर तरफ रुनाको की बरसात दिखाई दे रही थी। नमाज़ खत्म होने के बाद हर एक मस्जिद में इमाम ने जब कहा “तमाम आलमीन की खैर फरमा मौला (पुरे श्रृष्टि की भलाई) सभी नमाज़ी एक साथ आमीन कहते। मुल्क की तरक्की और खुशहाली की दुआ रब्बुल आलमीन की बारगाह में की गई।

जो मस्जिद न जा सके वह नन्हे फरिश्ते ऐसे तैयार हुवे

गौरतलब हो कि इस्लाम में, शुक्रवार इबादत और अन्य नेक कामों के लिए सबसे उल्लेखनीय दिन है। यह सभी मुसलमानों के लिए सप्ताह की ईद की तरह है क्योंकि ईद और शुक्रवार के बीच काफी समानता है। मुक़द्दस कुरआन की आयत 62:9 में रब्बुल आलमीन इरशाद फरमाता है कि “ऐ ईमान वालो, जब जुम्मे के दिन की नमाज़ का आह्वान किया जाता है तो अल्लाह की याद की तरफ़ जल्दी करो और ख़रीद-बिक्री (सारे सांसारिक धंधे) को छोड़ दो।” पैगंबर (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने इरशाद फ़रमाया है कि “सबसे अच्छा दिन जिस पर सूरज उग आया है वह शुक्रवार है; उस दिन, आदम बनाया गया था, उसे स्वर्ग में भर्ती कराया गया था, और उसे वहाँ से निकाल दिया गया था। आपके सबसे अच्छे दिनों में शुक्रवार है।”

शुक्रवार का महत्व सप्ताह के अन्य दिनों की तुलना में बहुत अधिक है। आका सरवरे कायनात पैगंबर मोहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने इरशाद फरमाया है कि “अल्लाह उस व्यक्ति के दो शुक्रवार के बीच किए गए गुनाहों (पापों) को मुआफ करता है जो नियमित रूप से शुक्रवार की नमाज अदा करते हैं”।

इस्लाम में जुमा के सभी दिनों में, जुमा-तू-विदा सबसे शानदार शुक्रवार है और प्रार्थनाओं की स्वीकृति के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है। पैगंबर मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) के सहाबियो (साथियों) में से एक हज़रत जाबिर इब्न अब्दुल्ला अल-अंसारी (रहमतुल्लाह अलैहि) कहते हैं “मैंने रमज़ान के आखिरी शुक्रवार को अल्लाह के रसूल से मुलाकात की। मुझे देखते ही उसने कहा, “जाबिर….! यह रमजान का आखिरी शुक्रवार है। इस प्रकार आपको निम्नलिखित कहकर इसे विदाई देनी चाहिए कि “फा-इन जलतहू फजल्नी मरहुमन वा ला ताज’अलनी महरुमन” यानि “या अल्लाह: (कृपया) इसे इस महीने में हमारे उपवास का अंतिम न बनाएं। “लेकिन अगर आप ऐसा तय करते हैं, तो (कृपया) मुझे अपनी दया प्रदान करें और मुझे (इससे) वंचित न करें।”

एक बार किसी ने हज़रत अली से कहा: “हजरत अनगिनत नमाज़े मुझसे चूक गई हैं, जिन्हें भरने की कुवत मेरे पास नहीं है। मुझे क्या करना चाहिए?” हज़रत अली (रहमतुल्लाह अलैही) ने इरशाद फ़रमाया कि “जिसने कई नमाज़ों को याद किया है और उन्हें पूरा नहीं कर सकता है, उसे रमजान के मुक़द्दस महीने के आखिरी शुक्रवार को एक सलाम के साथ चार रकात नमाज़ पढ़नी चाहिए।

आज जुमा तुल ​​विदा के साथ, हम साल के सबसे शानदार महीने रमजान अल-मुबारक के अंत की ओर बढ़ रहे हैं। जुमा-तिल-विदा या रमजान का आखिरी शुक्रवार उपवास के इस पवित्र महीने की विदाई के उपलक्ष्य में होता है। इस जुमा-तुल-विदा के मौके पर हम रब की बारगाह में इल्तेजा करते है कि कि “अये दोनों जहा के मालिक, या रुब्बुल आलमीन तू हमारे हर एक पाठक की तमाम जायज़ तमन्नाओ को पूरा कर दे, या रब हमारे प्यारे मुल्क में अमन-ओ-सुकून अता फरमा। जो बेरोजगार है उन्हें हलाल रोज़ी अता फरमा, जो परेशानहाल है उनकी परेशानियों से उन्हें निजात दिला। जो बीमार है उन्हें शिफा अता कर। या रब हमारे हर एक पाठक को दुनिया की तमाम खुशियाँ नसीब फरमा…..!अमीन……!

  • कल्बे आशिक हे अब पारा पारा,
    अलविदा अलविदा माहे रमजान।
  • तेरे आने से दिल खुश हुआ था,
    और ज़ोके इबादत बडा था,
    आह,अब दिल पे हे गम का गलबा,
    अलविदा अलविदा माहे रमजान।
  • नेकिया कुछ न हम कर सके हे,
    अह इस्सियाहे में दिन कटे हे,
    हाय गफलत में तुझको गुज़ारा,
    अलविदा अलविदा माहे रमजान।
  • कोई हुस्न अमल न कर सका हु,
    चाँद आसू नज़र कर रहा हु,
    यही हे मेरा कुल असासा,
    अलविदा अलविदा माहे रमजान।
  • जब गुज़र जायेंगे माह ग्यारा,
    तेरी आमद का फिर शोर होगा,
    हे कहा ज़िन्दगी का भरोसा,
    अलविदा अलविदा माहे रमजान।
  • बज्मे इफ्तार सजती थी केसी,
    खूब सहेरी कि रोनक भी होती,
    सब समां हो गया सुना सुना,
    अलविदा अलविदा माहे रमजान।
  • याद रमजान की तडपा रही हे
    आंसू की जरहे लग गयी हे,
    कह रहा हे हर एक कतरा,
    अलविदा अलविदा माहे रमजान।
  • तेरे दीवाने सब के सब रो रहे हे,
    मुज़्तरिब सब के सब रो रहे हे,
    कौन देगा इन्हें अब दिलासा,
    अलविदा अलविदा माहे रमजान।
  • में बदकार हु,में हु काहिल,
    रह गया हु इबादत में गाफिल,
    मुझसे खुश होके होना रवाना,
    हमसे खुश होके होना रवाना,
    अलविदा अलविदा माहे रमजान।
  • तुमपे लाखो सलाम माहे रमजान,
    तुमपे लाखो सलाम माहे गुफरान,
    जाओ हाफिज खुदा अब तुम्हारा,
    अलविदा अलविदा माहे रमजान,
    अलविदा अलविदा माहे रमजान,
    अलविदा अलविदा माहे रमजान।
pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

9 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

9 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

10 hours ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

10 hours ago

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

12 hours ago