National

दिल्ली: हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान दो समुदायों में हिंसक झड़प, अमित शाह ने किया अधिकारियों से बात, केजरीवाल ने की शान्ति बनाये रखने की अपील

तारिक़ खान

दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव के दरमियान निकलने वाली शोभायात्रा में आज दो समुदायों के बीच जमकर साम्प्रदायिक हंगामा हो गया। इस दरमियान आगजनी और पत्थरबाजी की भी घटना अंजाम दिया गया। बवाल दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुआ है। मिल रहे समाचारों के मुताबिक इसमें कई पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को जहांगीरपुरी से बाबू जगजीवन राम अस्पताल इलाज के लिये भर्ती करवाया गया है।

दिल्ली पुलिस पीआरओ का काम देख रहे डीसीपी अनवेयस राय का कहना है कि जहांगीर पूरी में शोभायात्रा दौरान हंगामा हुआ है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) दीपेंद्र पाठक से इस मामले में बात की है। उन्होंने उनसे हिंसा के मद्देनजर जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है। वही एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ये एक पारंपरिक जुलूस था और पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात थे, लेकिन कुशल सिनेमा हॉल के पास शोभा यात्रा के पहुंचते ही दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। हिंसा को रोकने की कोशिश में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी घायल हो गए। शोभायात्रा में चल रहे लोगों के ऊपर पत्थरबाजी और छिटपुट आगजनी की बात सामने आई है।
उन्होंने कहा कि हमारे सभी आला अधिकारी मौके पर हैं। स्थिति नियंत्रण में हैं और अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। इस बवाल के दौरान किन पुलिसकर्मियों को चोट आई हैं, जिनकी पुष्टि की जा रही है। घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी के बाद लोगों को भागते हुए देखा जा रहा है। आगजनी और पथराव के बीच हेलमेट पहने हुए पुलिसकर्मी हालात को काबू में लाने की मशक्कत करते देखे गए। कुछ वीडियो में युवकों को पथराव करते हुए भी देखा जा रहा है।
आगजनी की घटनाओं को देखते हुए दिल्ली फायर सर्विस की भी 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं, हालांकि दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग का कहना है कि घटनाएं काफी छुटपुट थीं, इसलिए वहां पर ऑपरेशन कॉल ऑफ कर दिया गया है और गाड़ियों को वापस बुला लिया गया है। आगजनी में तमाम वाहनों को नुकसान पहुंचा है। धुएं के गुबार के बीच वहां सैकड़ों लोगों का मजमा भी देखा गया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,  सभी लोगों को शांति बनाए रखनी हैं। शांति बनाए बिना देश तरक्की नहीं कर सकता। सभी लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखनी है। जरूरत पड़े तो एजेंसी है, पुलिस है, जिनकी जिम्मेदारी है। केंद्र सरकार की दिल्ली में जिम्मेदारी है कि शांति व्यवस्था बनाएं। मैं लोगों से भी अपील करूँगा की शांति बनाए रखें।
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा है कि उत्तर पश्चिम जिले में हालात अब नियंत्रण में हैं। जहांगीरपुरी औऱ अन्य संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। सीनियर पुलिस अफसरों से इलाके में रहने को कहा गया है और कानून-व्यवस्था पर पैनी नजर के साथ लगातार गश्त करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि दंगा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अफवाहों और सोशल मीडिया पर फेक न्यूज पर ध्यान न देने को कहा।
समाचार लिखे जाने तक स्थिति तनाव पूर्ण परंतु नियंत्रण में होने की जानकारी आ रही है। इलाके में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दिया गया है। घायलो का इलाज अस्पताल में जारी है। इस दरमियान सियासी बयानबाज़ी जारी है। हम अपने सुधि पाठको से संयम और शांति की अपील करते है।
pnn24.in

Recent Posts

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

20 hours ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

21 hours ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

22 hours ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

1 day ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

1 day ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

1 day ago